अयोध्या : देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते हड़कंप मचा हुआ है. वहीं उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के ग्रामीण क्षेत्र मसौधा के एक प्राइमरी स्कूल में 3 पक्षियों के मृत पाए जाने से भी हड़कंप मच गया. जैसे ही स्कूल प्रशासन ने मामले की सूचना जिला प्रशासन को दी, तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी सुरक्षा के साथ मौके पर पहुंची. पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मियों ने तीनों पक्षियों को पूरी एहतियात के साथ अपने कब्जे में ले लिया. पक्षियों के शव की जांच के लिए उन्हें भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजा जा रहा है.
प्रधानाचार्य ने चिड़ियों के मरने की दी सूचना
जनपद के मसौधा ब्लॉक के मिर्जापुर निमोली प्राइमरी पाठशाला के प्रधानाध्यापक ने शनिवार दोपहर जिला प्रशासन को सूचना दी कि उनके स्कूल में तीन चिड़िया मरी हुई हैं. जिसके बाद आनन-फानन में पशु विभाग के डॉ मौके पर पहुंचे और बर्ड फ्लू के प्रोटोकॉल के तहत पीपीई किट पहनकर तीनों चिड़ियों को प्रीजर्व कर बॉक्स में रखा. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय मिश्रा ने बताया कि बर्ड फ्लू की जांच के लिए इसे भोपाल भेजा जा रहा है. 1 हफ्ते से 10 दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट प्राप्त होती है.
भोपाल में होगी जांच, 10 दिन में आ सकती है रिपोर्ट
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ धनंजय मिश्रा ने बताया कि तीनों मरी हुई चिड़ियों को बायोसिक्योरिटी में सारे प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए स्पेसिमेन कलेक्ट कर के भोपाल भेजा जा रहा है. धनंजय मिश्रा ने बताया कि जिस तरह कोरोना वायरस को लेकर प्रोटोकॉल फॉलो होता है, उसी तरह से बर्ड फ्लू को लेकर भी प्रोटोकॉल फॉलो किया जाता है. जब कोई भी स्पेसिमेन प्रीजर्व करते हैं तो पीपीई किट पहनकर ही स्पेसिमेन कलेक्ट किया जाता है. इस स्पेसिमेन को आइस क्यूब बॉक्स में रखकर प्रॉपर्ली पैक करके ही भेजा जाता है. हाई सिक्योरिटी बायोलॉजिकल लैब मध्य प्रदेश के भोपाल में है, जहां इसे भेजा जा रहा है. इसकी रिपोर्ट हफ्ते 10 दिन में प्राप्त होगी तब मालूम पड़ेगा कि बर्ड फ्लू पॉजिटिव है या फिर किसी और कारण से चिड़ियों की मौत हुई है.