अयोध्या: कोतवाली रुदौली क्षेत्र में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ जाने से एक किशोर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रॉली के नीचे दबने से किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि बालू खनन ठेकेदार द्वारा थाने में शिकायत न करने का दबाव बनाया जा रहा है.
यह मामला कोतवाली रुदौली क्षेत्र के नैपुरा गांव का है, जहां मरौचा बालू घाट पर नैपुरा गांव निवासी सुभाष (13) की ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि बालू खनन करने वाले ठेकेदार की ओर से मामले में सुलह समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. इसके लिए उनकी ओर से पैसे का भी प्रलोभन दिया जा चुका है. मृतक के चाचा राम सबल ने मामले में ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. वहीं मृतक की भाभी सुशीला का कहना है कि ठेकेदार की ओर से लगातार सुलह समझौता का दबाव बनाया जा रहा है, जबकि हम लोगों की मदद नहीं की जा रही है. परिजनों ने घटना को लेकर ठेकेदार के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई है. घटनास्थल से ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-वीरेंद्र विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर