अयोध्याः उत्तर प्रदेश सरकार के प्राइमरी और परिषदीय स्कूलों में टीचर और प्राचार्यों के मनमाने रवैये किस कदर हावी हैं, इसके किस्से अक्सर सुर्खियां बना करते हैं. चाहे मिड डे मील घोटाले की बात हो, 1 लीटर दूध को 81 बच्चों में बांटने की बात हो या फिर नमक-रोटी खिलाने की बात हो. ये किस्से प्रदेश के स्कूलों में चर्चित रहे हैं, लेकिन इस बार अयोध्या जिले में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जहां परिषदीय स्कूल की टीचर अपना निजी काम करवाने के लिए छोटे-छोटे बच्चों को बाजार भेजती हैं.
मामला अयोध्या जिले के खजुराहट में स्थित प्राथमिक कन्या पाठशाला का है. इसमें बच्चों को टीचर ने सैंडल सिलवाने के लिए और अन्य सामान मंगाने के लिए बाजार भेजा है. वहीं रास्ते में किसी शख्स ने इस दौरान बच्चों से पूछताछ में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.