ETV Bharat / state

मुस्लिम राम मंदिर निर्माण में करें दान: स्वामी प्रबोधानंद - अयोध्या खबर

अयोध्या पहुंचे हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने मुस्लिमों से अपील की है कि वे राम मंदिर निर्माण में 11-11 रुपये दान के रूप में दें. उन्होंने कहा कि मुस्लिम राम मंदिर निर्माण में कार सेवाकर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करें.

महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद
महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 9:31 PM IST

अयोध्या: शनिवार को राम नगरी पहुंचे हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में रहने वाले हिंदुओं और मुस्लिमों के पास एक अवसर सामने आया है. जब वह अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण में कार सेवाकर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करें. स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने यह दावा भी किया कि देश में रहने वाले मुस्लिम हिंदुओं से ही कन्वर्ट हुए हैं और उनके पूर्वज भगवान राम ही हैं, इसलिए देश में रहने वाले हर मुस्लिम को 11-11 रुपये राम मंदिर निर्माण में दान के रूप में देना चाहिए.

स्वामी प्रबोधानंद ने दिया बयान.
हर मुसलमान करे राम मंदिर निर्माण में 11 रुपये का दान
शहर के एक रिजार्ट में पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने कहा कि देशभर के मुस्लिमों के सामने एक बहुत बड़ा अवसर है, जब वह भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित कर सकते हैं. हिंदू समाज ने 500 वर्षों तक राम मंदिर के लिए संघर्ष किया. 500 वर्षों तक अदालत में लड़ाई लड़ते रहे. हम बराबर मुस्लिम पक्ष से यह मांग करते रहे कि वह अपना मुकदमा वापस ले लें. अयोध्या में ही भगवान राम का जन्म स्थान है और जन्म स्थान बदला नहीं जा सकता, लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुकदमा वापस नहीं लिया. 500 वर्षों तक मुकदमा लड़ने के बाद आखिरकार उस भूमि को रामलला को सौंपना पड़ा. अब एक बार फिर मौका मिला है कि देश भर का मुस्लिम समुदाय अपनी उस भूल का पश्चाताप करें.
अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा की बारी
स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने कहा कि इंडोनेशिया की तरह भारत में रहने वाले मुस्लिमों के पूर्वज भी भगवान राम हैं. स्वामी प्रबोधानंद गिरी इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या के बाद अब मथुरा और काशी की बारी है. सबसे पहले हम काशी को लेंगे, उसके बाद मथुरा पर भी हमारा अधिकार होगा.

सेक्युलर मुस्लिम समुदाय के लोग कर चुके हैं कार सेवा
भले ही महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने आज अयोध्या में देश भर के मुस्लिमों से राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देने की अपील की हो, लेकिन बता दें कि अयोध्या में बबलू खान जैसे मुस्लिम समुदाय के लोग भी हैं, जिनके नेतृत्व में राम मंदिर के लिए सहयोग किया जा चुका है.

अयोध्या: शनिवार को राम नगरी पहुंचे हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में रहने वाले हिंदुओं और मुस्लिमों के पास एक अवसर सामने आया है. जब वह अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण में कार सेवाकर भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करें. स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने यह दावा भी किया कि देश में रहने वाले मुस्लिम हिंदुओं से ही कन्वर्ट हुए हैं और उनके पूर्वज भगवान राम ही हैं, इसलिए देश में रहने वाले हर मुस्लिम को 11-11 रुपये राम मंदिर निर्माण में दान के रूप में देना चाहिए.

स्वामी प्रबोधानंद ने दिया बयान.
हर मुसलमान करे राम मंदिर निर्माण में 11 रुपये का दान
शहर के एक रिजार्ट में पत्रकारों से बात करते हुए स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने कहा कि देशभर के मुस्लिमों के सामने एक बहुत बड़ा अवसर है, जब वह भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित कर सकते हैं. हिंदू समाज ने 500 वर्षों तक राम मंदिर के लिए संघर्ष किया. 500 वर्षों तक अदालत में लड़ाई लड़ते रहे. हम बराबर मुस्लिम पक्ष से यह मांग करते रहे कि वह अपना मुकदमा वापस ले लें. अयोध्या में ही भगवान राम का जन्म स्थान है और जन्म स्थान बदला नहीं जा सकता, लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुकदमा वापस नहीं लिया. 500 वर्षों तक मुकदमा लड़ने के बाद आखिरकार उस भूमि को रामलला को सौंपना पड़ा. अब एक बार फिर मौका मिला है कि देश भर का मुस्लिम समुदाय अपनी उस भूल का पश्चाताप करें.
अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा की बारी
स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने कहा कि इंडोनेशिया की तरह भारत में रहने वाले मुस्लिमों के पूर्वज भी भगवान राम हैं. स्वामी प्रबोधानंद गिरी इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या के बाद अब मथुरा और काशी की बारी है. सबसे पहले हम काशी को लेंगे, उसके बाद मथुरा पर भी हमारा अधिकार होगा.

सेक्युलर मुस्लिम समुदाय के लोग कर चुके हैं कार सेवा
भले ही महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने आज अयोध्या में देश भर के मुस्लिमों से राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देने की अपील की हो, लेकिन बता दें कि अयोध्या में बबलू खान जैसे मुस्लिम समुदाय के लोग भी हैं, जिनके नेतृत्व में राम मंदिर के लिए सहयोग किया जा चुका है.

Last Updated : Nov 21, 2020, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.