अयोध्या: प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया. कृषि मंत्री ने विश्वविद्यालय पहुंच कर आचार्य नरेंद्र की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शस्य विज्ञान प्रक्षेत्र का निरीक्षण एवं प्रक्षेत्र पर न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर एवं एक्सेसरीज का लोकार्पण किया. इस दौरान पराली प्रबंधन का प्रदर्शन किया गया. मंत्री ने कुलपति को निर्देशित किया कि अगले वर्ष से सब्जियों के पौधे तैयार करके उपलब्ध कराए जाएं.
गेहूं एवं जौ अनुसंधान प्रक्षेत्र का लोकार्पण
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पूरे प्रदेश में सुनिश्चित की जा रही है. कृषि यंत्रों पर 80% अनुदान दिया जा रहा है. किसान भाई इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते हैं. कृषि मंत्री ने मंडी परिषद द्वारा निर्माणाधीन छात्रावास के भवन का निरीक्षण किया और इसके बाद मुख्य परिसर में विकसित किए गए 'गेहूं एवं जौ अनुसंधान प्रक्षेत्र' का लोकार्पण किया.
दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन
दरअसल, बुधवार को कृषि शिक्षा दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के एग्रीबिजनेस ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में आए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने मंत्री का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय के गतिविधियों एवं भविष्य के रणनीति पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जीवनवृत्त पर संक्षिप्त व्याख्यान एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
विश्वविद्यालय के कार्यों की प्रशंसा
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कृषि मंत्री का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय के गतिविधियों एवं भविष्य के रणनीति पर प्रकाश डाला. माननीय मंत्री द्वारा अपने उद्बबोधन में विश्वविद्यालय द्वारा हो रहे प्रगति के कार्यों की प्रशंसा की एवं कुलपति महोदय को भविष्य में हर प्रकार की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुविधा मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया. विश्वविद्यालय को प्रगति की राह पर आगे बढ़ने हेतु शुभकामनाएं दी. विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जसवंत सिंह ने किया.