लखनऊ: अयोध्या राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद की अब 6 अगस्त से रोजाना सुनवाई होगी. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के लिए आगे की रूपरेखा तय कर दी. कोर्ट का कहना है कि मामले की सुनवाई तब तक चलेगी, जब तक इसका कोई नतीजा नहीं आ जाता.
बीजेपी ने फैसले का स्वागत किया
- भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रोज सुनवाई किए जाने के फैसले का स्वागत किया है.
- बीजेपी ने कहा है कि यह स्वागत योग्य फैसला है.
- सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या प्रकरण पर रोज सुनवाई होगी, इससे जल्द से जल्द राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा.
- सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या प्रकरण पर 6 अगस्त से प्रतिदिन सुनवाई किए जाने का आदेश दिया है.
- बीजेपी का मानना है कि जल्द से जल्द सुनवाई पूरी होने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कवायद शुरू हो जाएगी.
पढ़ें- मध्यस्थता फेल होने का मुख्य कारण अधिक पक्षकार होना: इकबाल अंसारी
राम मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है, वह स्वागत योग्य है. सभी राम भक्त चाहते हैं कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो. सुप्रीम कोर्ट में जो रोज सुनवाई का फैसला आया है, उससे जल्द ही राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो, हम सब की यही इच्छा है.
-डॉ चंद्रमोहन, प्रवक्ता भाजपा