अयोध्या: राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय अशोक सिंघल की 97वीं जयंती अयोध्या में मनाई गई. कारसेवकपुरम परिसर में विश्व हिंदू परिषद और संघ नेताओं के साथ भाजपा सांसद ने दिवंगत अशोक सिंघल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर अशोक सिंघल फाउंडेशन, विश्व हिंदू परिषद और m2k फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर का भी शुभारंभ हुआ. इस शिविर में 500 से अधिक दिव्यांगों को निशुल्क रूप से कृत्रिम अंग और चलने के लिए तिपहिया साइकिल, श्रवण यंत्र, बैसाखी और व्हीलचेयर वितरित की जाएगी.
बुधवार की दोपहर अयोध्या के कारसेवकपुरम परिसर में जिले के भाजपा सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या सदर से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने दिवंगत अशोक सिंघल के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए. इसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ चार दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ हुआ.
उद्घाटन के मौके पर चंपत राय ने बताया कि श्रधेय अशोक सिंघल के ब्रह्मलीन होने के उपरांत 2015 में अशोक सिंघल फाउंडेशन का गठन किया गया. इसका उद्देश्य सदैव अशोक सिंघल के द्वारा लिए गए संकल्पों को आगे बढ़ाना है. इसी योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें लगभग 500 से अधिक दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया है. जिन्हें निशुल्क रूप से कृत्रिम हाथ-पैर, तिपहिया साइकिल, श्रवण यंत्र, बैसाखी और व्हीलचेयर प्रदान की जाएगी. इसके अलावा नेत्रों की जांच कर निशुल्क चश्मा भी वितरित किए जाएंगे.
यह भी पढे़ं: 500 साल बाद अपने जन्मस्थान पर विराजमान होंगे रामलला: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य