अयोध्याः मिल्कीपुर तहसील में 15 दिनों में चार लड़कियों ने आत्महत्या कर ली. क्षेत्र में लगातार लड़कियां खुदकुशी कर रही हैं. रविवार को खंडासा थाना क्षेत्र के राय पट्टी गांव में रहने वाली फूल कुमारी (18) पुत्री शिव बहादुर ने आम के बाग में फांसी लगाकर जान दे दी.
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फूल कुमारी ने इंटर की परीक्षा इसी वर्ष दी थी. परिजनों ने शादी के लिए लड़का भी देख लिया था. उसने फांसी क्यों लगाई इसकी वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
इससे पहले खंडासा थाना क्षेत्र के भीखी का पुरवा गांव में खुशबू ने पंखे के हुक से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी थी. वहीं, थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के चिखड़ी गांव की कोमल (18) पुत्री शिवकुमार ने घर की कलह से तंग आकर जान दे दी थी. थाना खंडासा क्षेत्र के पाराखानी पूरे दुबे गांव की नंदनी (19) पुत्री काली प्रसाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप