अयोध्या : आमतौर पर पुलिस को जनता की सेवा और उसकी रक्षा करने के लिए तैनात किया जाता है. जब जनता की रक्षा में तैनात पुलिस ही भक्षक बन जाए, तो पुलिस की साख पर बट्टा लगने में समय नहीं लगता है. ऐसा ही एक मामला अयोध्या जिले के गोसाईगंज थाने से सामने आया है, जहां तैनात दारोगा सुनील सिंह यादव और सिपाही अंकित पांडे को एसएसपी शैलेश पांडे ने भृष्टाचार के आरोप में सस्पेंड किया है.
एसएसपी शैलेश पांडे ने एक पत्र जारी कर आरोपी दरोगा सुनील सिंह यादव और सिपाही अंकित पांडे को सस्पेंड किया है. साथ ही आरोपी दारोगा को बिना सूचना दिए मुख्यालय से बाहर न जाने की हिदायत भी दी. दरअसल, अयोध्या जिले के गोसाईगंज थाने में तैनात दारोगा सुनील सिंह यादव और सिपाही अंकित पांडे पर अंबेडकरनगर जिले के अन्नावां बाजार में एक मिठाई व्यापारी से अवैध वसूली का आरोप था. व्यापारी ने इसकी शिकायत एसएसपी शैलेश पांडे से की थी.
जब इम मामले की जांच की गई तो आरोप सही पाया गया. जिसके बाद एसएसपी शैलेश पांडे ने तत्काल प्रभाव से दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया. सस्पेंड किए गए दारोगा और सिपाही पर पुलिस की क्षवि धूमिल करने का आरोप है. एसएसपी द्वारा जारी किए गए पत्र में यह भी लिखा गया है, कि दोनों पुलिसकर्मी बिना सूचना दिए मुख्यालय नहीं छोड़ सकते हैं.