ETV Bharat / state

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने भक्तों के लिए खोला कॉल सेंटर, इन नंबरों पर मिलेगी जानकारी - अयोध्या में कॉल सेंटर का उद्घाटन

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भक्त आर्थिक सहयोग दे रहे हैं. दान देने का सिलसिला तेजी से चल रहा है. राम मंदिर के नाम पर किसी प्रकार की जालसाजी या धन उगाही न हो सके, इसके लिए ट्रस्ट ने एक कॉल सेंटर की स्थापना की है.

ayodhya news
रामभक्तों की मदद के लिए शुरू किया गया काल सेंटर.
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 5:13 AM IST

अयोध्या: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. मंदिर की बुनियाद के खंभों की खुदाई से पूर्व टेस्ट पाइलिंग के लिए खंभों की खुदाई का काम पूरा हो चुका है. मंदिर निर्माण कार्य में अपना आर्थिक सहयोग देने वाले दानकर्ताओं की भी एक बड़ी तादाद हो गई है. ऐसे में राम नाम पर फ्रॉड करने वाले आपराधिक तत्व भी सक्रिय हो गये हैं. इस धोखाधड़ी से रामभक्तों को बचाने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक कॉल सेंटर की स्थापना कर दी है.

रामभक्तों की मदद के लिए शुरू किया गया काल सेंटर.
सोमवार को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कॉल सेंटर का उद्घाटन किया. कॉल सेंटर की स्थापना के पीछे ट्रस्ट का उद्देश्य है कि दुनिया के कोने-कोने में जो राम भक्त हैं, वो राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देना चाहते हैं. दान देने से पहले दानदाता राम मंदिर निर्माण के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं. ऐसे में उनके पास संपर्क का कोई साधन नहीं था. लोग गूगल के जरिए राम मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी जुटाकर आर्थिक सहयोग देने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में जालसाजी भी हो रही है. अयोध्या में भी कई लोग राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा ले रहे हैं. इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम के लिए ट्रस्ट ने कॉल सेंटर की स्थापना की है.ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कॉल सेंटर पर फोन करके कोई भी राम भक्त राम मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी ले सकता है. अगर उसे कोई आर्थिक सहयोग देना है तो कॉल सेंटर के कर्मचारी उसे सही खाता नंबर और दान देने का तरीका भी बताएंगे, जिससे कोई राम भक्त जालसाजी का शिकार न हो. ट्रस्ट ने जो नंबर जारी किए हैं उनमें 8009522111, 8009611999 है.राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि महाराष्ट्र से आए 8 राम भक्तों ने चांदी के 11- 11 सिक्के दान किए हैं. अभी तक रामलला के खाते में एक अरब से अधिक की धनराशि जमा हो चुकी है और लगातार आर्थिक सहयोग आने का सिलसिला जारी है.

अयोध्या: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. मंदिर की बुनियाद के खंभों की खुदाई से पूर्व टेस्ट पाइलिंग के लिए खंभों की खुदाई का काम पूरा हो चुका है. मंदिर निर्माण कार्य में अपना आर्थिक सहयोग देने वाले दानकर्ताओं की भी एक बड़ी तादाद हो गई है. ऐसे में राम नाम पर फ्रॉड करने वाले आपराधिक तत्व भी सक्रिय हो गये हैं. इस धोखाधड़ी से रामभक्तों को बचाने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक कॉल सेंटर की स्थापना कर दी है.

रामभक्तों की मदद के लिए शुरू किया गया काल सेंटर.
सोमवार को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कॉल सेंटर का उद्घाटन किया. कॉल सेंटर की स्थापना के पीछे ट्रस्ट का उद्देश्य है कि दुनिया के कोने-कोने में जो राम भक्त हैं, वो राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देना चाहते हैं. दान देने से पहले दानदाता राम मंदिर निर्माण के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं. ऐसे में उनके पास संपर्क का कोई साधन नहीं था. लोग गूगल के जरिए राम मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी जुटाकर आर्थिक सहयोग देने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में जालसाजी भी हो रही है. अयोध्या में भी कई लोग राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा ले रहे हैं. इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम के लिए ट्रस्ट ने कॉल सेंटर की स्थापना की है.ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कॉल सेंटर पर फोन करके कोई भी राम भक्त राम मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी ले सकता है. अगर उसे कोई आर्थिक सहयोग देना है तो कॉल सेंटर के कर्मचारी उसे सही खाता नंबर और दान देने का तरीका भी बताएंगे, जिससे कोई राम भक्त जालसाजी का शिकार न हो. ट्रस्ट ने जो नंबर जारी किए हैं उनमें 8009522111, 8009611999 है.राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि महाराष्ट्र से आए 8 राम भक्तों ने चांदी के 11- 11 सिक्के दान किए हैं. अभी तक रामलला के खाते में एक अरब से अधिक की धनराशि जमा हो चुकी है और लगातार आर्थिक सहयोग आने का सिलसिला जारी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.