अयोध्या. धर्मनगरी में नया घाट से सआदतगंज तक सड़क चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पवन पांडे ने कहा कि भाजपा द्वारा की गई भगवान श्री राम की पूजा तभी सार्थक होगी, जब प्रजा के आंख में आंसू न आएं, उनके हाथ में कटोरा न आए. उन्होंने कहा कि सरकार अपना वादा निभाए. पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने विधानसभा चुनाव के पहले अयोध्या के व्यापारियों से वादा किया था कि वे घर के बदले घर और दुकान के बदले दुकान देंगे. अगर सरकार वादा नहीं निभाती है तो यह भी भ्रष्टाचार होगा.
दरअसल, विकास की कड़ी में राज्य सरकार नया घाट से सआदतगंज लगभग 9 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण करने जा रही है. जिसकी जद में दुकानें और मकान आ रहे हैं, जो तोड़े जाएंगे. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
पढ़ेंः कारागार मंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन, विचाराधीन कैदियों पर कही ये बात...
कानपुर शहर के एक होटल में बैठक के दौरान पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि अगर शहर का घर व दुकान तोड़ा गया तो शहर का स्वरूप बदल जाएगा. लोग यहां तीन-चार पीढ़ियों से रह रहे हैं. यह लोग कहां जाएंगे, व्यापारी कहां जाएंगे. सरकार इनको उचित मुआवजा दे. सरकार इनकी दुकानों और घरों पर विचार करे. अपील करते हुए पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को रुलाये मत, जनता के व्यापार को चौपट न करें, जनता को सताये मत, उनके हाथ में कटोरा न दे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप