ETV Bharat / state

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें, देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है.

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम.
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम.
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 8:09 AM IST

अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. बीते 5 अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अभी तक हुए मंदिर निर्माण की प्रगति की रिपोर्ट मीडिया कर्मियों के सामने रखी थी, जिसमें लगभग 30 से 40% कार्य पूरा होने की बात सामने आई थी. वहीं, कृष्ण जन्माष्टमी के दिन निर्माण कार्य की ताजा तस्वीरें ट्रस्ट द्वारा जारी की गई हैं. यह सभी तस्वीरें ट्रस्ट के हवाले से विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा द्वारा शनिवार की देर शाम जारी की गई है.

राम मंदिर निर्माण की तस्वीर.
राम मंदिर निर्माण की तस्वीर.

मंदिर का ढांचा खड़ा करने के लिए प्लेटफार्म बनकर तैयार
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण की कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें दिखाई दे रहा है कि मंदिर को चारों तरफ से मजबूती देने के लिए रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके अलावा जिस प्लेटफार्म पर मंदिर का ढांचा खड़ा किया जाना है. वह प्लेटफार्म भी तैयार कर लिया गया है, जिसके ऊपर अब पत्थरों को रखने का काम किया जाएगा.

मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरों को देखने से निर्माण कार्य की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है. कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो द्वारा तकनीकी सहयोगी टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियरों द्वारा दिन रात 24 घंटे निर्माण कार्य जारी है. बता दें कि शुक्रवार को राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने भी निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर प्रगति की समीक्षा की है.

इसे भी पढे़ं- Ram Mandir निर्माण के दो वर्ष: दीपों से जगमगाई अयोध्या, हनुमानगढ़ी में मनी दिवाली

अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. बीते 5 अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अभी तक हुए मंदिर निर्माण की प्रगति की रिपोर्ट मीडिया कर्मियों के सामने रखी थी, जिसमें लगभग 30 से 40% कार्य पूरा होने की बात सामने आई थी. वहीं, कृष्ण जन्माष्टमी के दिन निर्माण कार्य की ताजा तस्वीरें ट्रस्ट द्वारा जारी की गई हैं. यह सभी तस्वीरें ट्रस्ट के हवाले से विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा द्वारा शनिवार की देर शाम जारी की गई है.

राम मंदिर निर्माण की तस्वीर.
राम मंदिर निर्माण की तस्वीर.

मंदिर का ढांचा खड़ा करने के लिए प्लेटफार्म बनकर तैयार
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण की कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें दिखाई दे रहा है कि मंदिर को चारों तरफ से मजबूती देने के लिए रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके अलावा जिस प्लेटफार्म पर मंदिर का ढांचा खड़ा किया जाना है. वह प्लेटफार्म भी तैयार कर लिया गया है, जिसके ऊपर अब पत्थरों को रखने का काम किया जाएगा.

मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरों को देखने से निर्माण कार्य की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है. कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो द्वारा तकनीकी सहयोगी टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियरों द्वारा दिन रात 24 घंटे निर्माण कार्य जारी है. बता दें कि शुक्रवार को राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने भी निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर प्रगति की समीक्षा की है.

इसे भी पढे़ं- Ram Mandir निर्माण के दो वर्ष: दीपों से जगमगाई अयोध्या, हनुमानगढ़ी में मनी दिवाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.