अयोध्या: शरद पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या में शरद पूर्णमासी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस विशेष आयोजन को देखने के लिए भारी संख्या में दंत धावन कुंड पर लोग एकत्र हुए.
यह है मान्यता
मान्यता है कि यहां भगवान राम सुबह उठकर दातून किया करते थे, इसलिए इस कुंड को दंत धावन कुंड कहा जाता है. पिछले 125 वर्षों से दंत धनकुंड पर भूषण समाज की ओर से शरद पूर्णिमा के अवसर पर यह आयोजन किया जाता है. इस आयोजन में भव्य झांकी सजाई जाती है.
इसे भी पढ़ें- शरद पूर्णिमा का क्या है महत्व? सेहत और धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
मनमोहक झांकियां की गई प्रदर्शित
रविवार को शरद पूर्णिमा के दिन शाम 7 बजे कुंड में विशेष झांकी प्रदर्शित की गई. इसमें भगवान ब्रह्मा का जन्म नौका में, विष्णु और लक्ष्मी शयन की झांकिया प्रदर्शित की गईं. इस बार साकेत भूषण समाज ने सजावट की विशेष तैयारियां की थीं.