अयोध्या: राम नगरी में बीते 5 दिनों से चल रही राष्ट्रीय स्तर की सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया. समापन समारोह में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विजयी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल दिए. इस प्रतियोगिता में लगभग 800 खिलाड़ियों और 200 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था. अलग-अलग वर्गों में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रतियोगिता का फाइनल राउंड राम की पैड़ी परिसर में आयोजित किया गया. यहां पर आमंत्रित वरिष्ठ अतिथियों की मौजूदगी में तीरंदाजों ने अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाया.
उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच देना था. अयोध्या जैसे प्रसिद्ध और पवित्र स्थान से जहां पर धनुर्धारी भगवान राम ने जन्म लिया, वहां से इस आयोजन को जोड़ कर एक बड़े स्तर तक पहुंचाना था. राम की पैड़ी पर इस आयोजन के होने से इस तीरंदाजी प्रतियोगिता का महत्व और भी बढ़ गया है. हमारा प्रयास होगा कि आने वाले दिनों में और बड़ी प्रतियोगिताएं अयोध्या में ही आयोजित करें. खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे पूरा विश्वास हो जाता है कि आने वाले ओलंपिक खेलों में बड़ी सफलता मिलेगी.
देश के इन राज्यों से आए तीरंदाजों को मिला गोल्ड मेडल
इस प्रतियोगिता के अंतिम चरण में जो परिणाम सामने आए हैं, उनमें सीनियर कंपाउंड महिला गोल्ड मैच में प्रथम स्थान अदिति गोपीचंद स्वामी महाराष्ट्र को मिला. दूसरा स्थान साक्षी चौधरी उत्तर प्रदेश को मिला. वहीं, सीनियर कंपाउंड पुरुष गोल्ड मेडल मैच में प्रथम स्थान प्रथमेश महाराष्ट्र को मिला. दूसरा स्थान रजत चौहान को प्राप्त हुआ. सीनियर कंपाउंड मिक्स टीम के मैच के दौरान संगम प्रीत सिंह बिसला पंजाब और अवनीत कौर पंजाब को गोल्ड मेटल मिला. जबकि, प्रियांशु दिल्ली और प्रगति दिल्ली को दूसरा पदक मिला.
सीनियर रिकवर वूमेन गोल्ड मेडल मैच में हरियाणा की संगीता को प्रथम स्थान मिला. वहीं, हरियाणा की रिद्धि को दूसरा स्थान मिला. सीनियर रिकवर पुरुष गोल्ड मेडल मैच में तुषार शेल्के को प्रथम स्थान और मृणाल चौहान को दूसरा स्थान मिला. सीनियर रिकवर मिक्स टीम गोल्ड मेडल मैच में पंजाब के आदित्य चौधरी और सिमरन जोत कौर को प्रथम स्थान मिला. जबकि, महाराष्ट्र के यशवंत भोगे और सोमनाथ शिंदे को दूसरा स्थान मिला.
मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भगवान राम की कथा का प्रारंभ एक तरह से तीर धनुष से ही हुआ है. भगवान राम ने महर्षि परशुराम का धनुष तोड़ा और जगत जननी मां सीता ने भगवान राम का वर्णन किया. आज इस धनुर्विद्या से जुड़ा इतना बड़ा आयोजन अयोध्या में हो रहा है, इसके लिए आयोजन समिति और सभी खिलाड़ियों को बहुत बधाई देता हूं.
उन्होंने कहा कि धनुर्विद्या की कला हमारे देश की प्राचीन खेल विधा में से एक है. जिस तरह का प्रदर्शन खिलाड़ी कर रहे हैं, निश्चित रूप से आने वाले समय में ओलंपिक में हमारे देश को बड़ी सफलताएं अर्जित होंगी. इस पूरे आयोजन को लेकर मेरी शुभकामनाएं हैं. वहीं राज्य मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए आ रहे हैं. अयोध्या एयरपोर्ट बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है. कहा कि उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही एयरपोर्ट का संचालन शुरू होगा. एयरपोर्ट पर मानक के अनुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
यह भी पढ़ें: रामनगरी में राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता, 1200 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हिस्सा, मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया शुभारंभ