ETV Bharat / state

दिल्ली में ISIS आतंकी के पकड़े जाने के बाद अयोध्या में सुरक्षा अलर्ट

दिल्ली में ISIS आतंकी के पकड़े जाने के बाद अयोध्या में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. आने जाने वाले लोगों की सघनता से जांच की जा रही है.

दिल्ली में ISIS आतंकी के पकड़े जाने के बाद अयोध्या में सुरक्षा अलर्ट
दिल्ली में ISIS आतंकी के पकड़े जाने के बाद अयोध्या में सुरक्षा अलर्ट
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 2:09 PM IST

अयोध्या: दिल्ली में आईएसआईएस के आतंकी के गिरफ्तार होने के बाद अयोध्या में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है. सभी प्रमुख स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सघन चेकिंग के बाद अयोध्या में लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं राम नगरी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर है.

जानकारी देते सीओ
सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील अयोध्या में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है. आपको बता दें कि राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान खुफिया एजेंसी राॅ अयोध्या में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था. अब दिल्ली में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी यूसुफ को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार देर रात करीब 11:30 बजे यहां तक कि दिल्ली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया. आतंकी के पास से दो आईडी और एक पिस्टल बरामद की गई. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील अयोध्या में सुरक्षा तंत्र पूरी तरह सक्रिय हो गया है. अयोध्या के प्रवेश द्वार राम की पैड़ी से सघन चेकिंग के बाद लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं शहर के दूसरे प्रवेश द्वार आया कि चौराहे पर भी लोगों को पुलिस की सघन चेकिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है. शहर में प्रवेश करने वाले हर संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. आश्वस्त होने के बाद ही प्रशासन शहर में लोगों को एंट्री दे रहा है. इसके साथ ही धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है.क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह का कहना है कि शहर सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील है. ऐसे में यहां पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है. सभी बैरियर पॉइंट पर तैनात पुलिस को अलर्ट किया गया है. इसके अलावा बेस पॉइंट, आमजन के लिए महत्वपूर्ण स्थलों पर दृष्टि रद्द की जा रही है. शहर में पैदल और वाहनों से जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर है. नगर में प्रवेश करने वाले लोगों की सघनता से जांच की जा रही है. संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है.

अयोध्या: दिल्ली में आईएसआईएस के आतंकी के गिरफ्तार होने के बाद अयोध्या में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है. सभी प्रमुख स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सघन चेकिंग के बाद अयोध्या में लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं राम नगरी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर है.

जानकारी देते सीओ
सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील अयोध्या में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है. आपको बता दें कि राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान खुफिया एजेंसी राॅ अयोध्या में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था. अब दिल्ली में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी यूसुफ को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार देर रात करीब 11:30 बजे यहां तक कि दिल्ली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया. आतंकी के पास से दो आईडी और एक पिस्टल बरामद की गई. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील अयोध्या में सुरक्षा तंत्र पूरी तरह सक्रिय हो गया है. अयोध्या के प्रवेश द्वार राम की पैड़ी से सघन चेकिंग के बाद लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं शहर के दूसरे प्रवेश द्वार आया कि चौराहे पर भी लोगों को पुलिस की सघन चेकिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है. शहर में प्रवेश करने वाले हर संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. आश्वस्त होने के बाद ही प्रशासन शहर में लोगों को एंट्री दे रहा है. इसके साथ ही धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है.क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह का कहना है कि शहर सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील है. ऐसे में यहां पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है. सभी बैरियर पॉइंट पर तैनात पुलिस को अलर्ट किया गया है. इसके अलावा बेस पॉइंट, आमजन के लिए महत्वपूर्ण स्थलों पर दृष्टि रद्द की जा रही है. शहर में पैदल और वाहनों से जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर है. नगर में प्रवेश करने वाले लोगों की सघनता से जांच की जा रही है. संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.