अयोध्याः श्रीराम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुका है कि वह पूरी सुनवाई 17 अक्टूबर तक पूरी कर लेगा. उसके बाद सिर्फ निर्णय होगा. जिले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सीमा क्षेत्र से लेकर मंदिर क्षेत्र तक सभी जगहों पर 14 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक के लिए धारा 144 लगा दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने 17 अक्टूबर तक राम मंदिर मामले की सुनवाई पूरी कर लेने की बात कही थी. इसी बीच 22 अक्टूबर से दीपोत्सव की भव्य तैयारियां भी जोरों पर है. 26 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रहेंगे. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक विशेष बैठक के लिए 15 अक्टूबर को प्रमुख सचिव गृह अयोध्या में मौजूद रहेंगे.
पढ़ेंः-अयोध्या: सीएम योगी का दीपोत्सव प्लान, अधिकारियों की लापरवाही के चलते अधर में लटकीं योजनाएं
प्रमुख सचिव गृह अयोध्या की चारों एग्जिट प्वाइंट और एंट्री प्वाइंट्स को देखकर के रोडमैप जानेंगे और बैठक के दौरान इमरजेंसी एग्जिट पर भी चर्चा करेंगे. जिला प्रशासन के लिए यह चुनौतियों भरा प्लान होगा, क्योंकि सालों से विवादित मामले की सुनवाई 17 को पूरी हो होनी है. ऐसे में फैसले से ठीक पहले कई प्रकार के अराजक तत्वों से माहौल बिगाड़ने का भी खतरा बना हुआ है. इसी दौरान अयोध्या में दो बड़े कार्यक्रम 22 से शुरू होंगे, जिसमें प्रमुख तौर पर दीपोत्सव रहेगा.+