ETV Bharat / state

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

यूपी के अयोध्या में पुलिस ने भारतीय सेना और अर्ध सैनिक बल सहित कई अलग विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को फर्जी नियुक्ति पत्र सहित कई कूटरचित दस्तावेज बरामद हुए हैं.

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:57 PM IST

अयोध्या में ठग गिरफ्तार.
अयोध्या में ठग गिरफ्तार.

अयोध्याः जिले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो भारतीय सेना और अर्ध सैनिक बल सहित कई अलग विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था. अयोध्या कैंट थाने की क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर की. पुलिस ने गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो नौकरी की तलाश में लगे भोले भाले लोगों को पहले अपने जाल में फंसाते थे. यह ठग बेरोजगार युवाओं से पैसे ले लेते थे और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

राजस्थान में आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सभी आरोपियों को कैंट थाना क्षेत्र के गुप्तार घाट के पास से गिरफ्तार किये गए हैं. पकड़े गए आरोपी मथुरा, अलीगढ़, प्रयागराज, दिल्ली व राजस्थान के रहने वाले हैं. राजस्थान में आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. गिरफ्तार किए गए जालसाजों के नाम संतोष कुमार, ओम प्रकाश प्रजापति, राकेश कुमार, अभिषेक, अजीत प्रसाद, अनिल कुमार व विनोद मौर्या हैं.

यह भी पढ़ें-महिला ने दिया आठ मुंह, आंख और नाक वाले बच्चे को जन्म, 20 मिनट में मौत

बड़ी संख्या में कूटरचित दस्तावेज बरामद
एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से एक कार, सेना, अर्धसैनिक बल व अन्य सरकारी विभागों की फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुए हैं. इसके साथ ही 10 राजपत्रित अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र की कूट रचित प्रति भी बरामद हुई है. आरोपियों के पास फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र, विभिन्न विभागों के फर्जी प्रवेश पत्र, फर्जी फिजिकल टेस्ट प्रमाण पत्र भी बरामद किए गए हैं.

अयोध्याः जिले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो भारतीय सेना और अर्ध सैनिक बल सहित कई अलग विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था. अयोध्या कैंट थाने की क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर की. पुलिस ने गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो नौकरी की तलाश में लगे भोले भाले लोगों को पहले अपने जाल में फंसाते थे. यह ठग बेरोजगार युवाओं से पैसे ले लेते थे और उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

राजस्थान में आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सभी आरोपियों को कैंट थाना क्षेत्र के गुप्तार घाट के पास से गिरफ्तार किये गए हैं. पकड़े गए आरोपी मथुरा, अलीगढ़, प्रयागराज, दिल्ली व राजस्थान के रहने वाले हैं. राजस्थान में आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. गिरफ्तार किए गए जालसाजों के नाम संतोष कुमार, ओम प्रकाश प्रजापति, राकेश कुमार, अभिषेक, अजीत प्रसाद, अनिल कुमार व विनोद मौर्या हैं.

यह भी पढ़ें-महिला ने दिया आठ मुंह, आंख और नाक वाले बच्चे को जन्म, 20 मिनट में मौत

बड़ी संख्या में कूटरचित दस्तावेज बरामद
एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से एक कार, सेना, अर्धसैनिक बल व अन्य सरकारी विभागों की फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुए हैं. इसके साथ ही 10 राजपत्रित अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र की कूट रचित प्रति भी बरामद हुई है. आरोपियों के पास फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र, विभिन्न विभागों के फर्जी प्रवेश पत्र, फर्जी फिजिकल टेस्ट प्रमाण पत्र भी बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.