अयोध्या: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. इसके चलते निचले क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है. प्रशासन तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा है.
खतरे के निशान से ऊपर बह रही सरयू
सरयू के बढ़ते जलस्तर के कारण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए समस्या बढ़ती जा रही है. माना जा रहा है कि अभी लगातार 24 घंटे तक सरयू का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ता ही रहेगा. बता दें कि सरयू का जलस्तर मौजूदा समय में 92.740 है. जो खतरे के निशान 92.730 को पार करके 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. इससे कटान का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर जल आयोग ने जिला प्रशासन को लोगों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए अलर्ट किया है.
सरयू के मंडलीय कुशल कार्य सहायक बलराम ने बताया कि सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. वहीं अगले 24 घंटे तक जलस्तर के बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. अगले 24 घंटे में सरयू का जलस्तर 92.850 होने का अनुमान लगाया जा रहा है.