ETV Bharat / state

राम नगरी में सरयू ने धारण किया विकराल रूप, तराई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा

रामनगरी अयोध्या में सरयू नदी खतरे के निशान से 9 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई है. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण तराई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा.
अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा.
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 3:32 PM IST

अयोध्याः देश के कई राज्यों में लगातार बरसात और बाढ़ के हालात गंभीर होने के साथ ही राम नगरी में भी सरयू नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. अयोध्या में शनिवार की दोपहर सरयू नदी खतरे के निशान से 9 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई है. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण तटीय इलाकों में अब बाढ़ का खतरा और गंभीर हो गया है. नदी के तराई इलाकों में पानी भर गया है, जिसके चलते तराई इलाकों में रहने वाले लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है.

अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा.
सरयू नदी के जल स्तर बढ़ने की रफ्तार शुक्रवार की शाम से काफी तेज हो गई है. केंद्रीय जल आयोग अयोध्या की माप के अनुसार सरयू नदी खतरे के निशान से 9 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई है. अभी भी लगातार नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. अयोध्या में सरयू नदी का डेंजर लेवल 92.7 30 है, जबकि शनिवार की दोपहर सरयू नदी 92.820 के स्तर पर बह रही थी. जो कि खतरे के निशान से 9 सेंटीमीटर ऊपर है.जिससे तराई क्षेत्रों में रहने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के कर्मचारी संजय ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते सरयू नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. पीछे से जो पूर्वानुमान मिला है उसके अनुसार नदी का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है, जिससे बाढ़ की स्थिति गंभीर हो सकती है.

अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से दुर्गागंज माझा, मड़ना,रामपुर पुवारी, रौनाही तटबंध सहित बिलवारी घाट, मूढाडीहा क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती है और लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना पड़ता है. जिस तरह से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, उसे देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि आने वाले 24 घंटे में इन इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस जाएगा.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: सरयू के तटीय क्षेत्रों में आई बाढ़, पलायन को मजबूर ग्रामीण

बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में भी सरयू नदी का जल स्तर बढ़ने से तराई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया था. जिसकी वजह से लोगों अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा था. उस समय भी लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. ऐसे इस साल भी सरयू नदी का जल स्तर इसी तरह तो एक बार फिर सरयू नदी के तराई क्षेत्रों में रहने वालों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

अयोध्याः देश के कई राज्यों में लगातार बरसात और बाढ़ के हालात गंभीर होने के साथ ही राम नगरी में भी सरयू नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. अयोध्या में शनिवार की दोपहर सरयू नदी खतरे के निशान से 9 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई है. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण तटीय इलाकों में अब बाढ़ का खतरा और गंभीर हो गया है. नदी के तराई इलाकों में पानी भर गया है, जिसके चलते तराई इलाकों में रहने वाले लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है.

अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा.
सरयू नदी के जल स्तर बढ़ने की रफ्तार शुक्रवार की शाम से काफी तेज हो गई है. केंद्रीय जल आयोग अयोध्या की माप के अनुसार सरयू नदी खतरे के निशान से 9 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई है. अभी भी लगातार नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. अयोध्या में सरयू नदी का डेंजर लेवल 92.7 30 है, जबकि शनिवार की दोपहर सरयू नदी 92.820 के स्तर पर बह रही थी. जो कि खतरे के निशान से 9 सेंटीमीटर ऊपर है.जिससे तराई क्षेत्रों में रहने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के कर्मचारी संजय ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते सरयू नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. पीछे से जो पूर्वानुमान मिला है उसके अनुसार नदी का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है, जिससे बाढ़ की स्थिति गंभीर हो सकती है.

अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से दुर्गागंज माझा, मड़ना,रामपुर पुवारी, रौनाही तटबंध सहित बिलवारी घाट, मूढाडीहा क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती है और लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना पड़ता है. जिस तरह से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, उसे देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि आने वाले 24 घंटे में इन इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस जाएगा.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: सरयू के तटीय क्षेत्रों में आई बाढ़, पलायन को मजबूर ग्रामीण

बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में भी सरयू नदी का जल स्तर बढ़ने से तराई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया था. जिसकी वजह से लोगों अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा था. उस समय भी लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. ऐसे इस साल भी सरयू नदी का जल स्तर इसी तरह तो एक बार फिर सरयू नदी के तराई क्षेत्रों में रहने वालों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.