अयोध्या : रामनगरी अयोध्या के 14 कोसी परिक्रमा के अंदर मांस-मदिरा पर पूरी तरह से प्रतिबंध को लेकर तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि मांस मदिरा की दुकानों को तत्काल रूप से बंद किया जाए. इसको लेकर बुधवार को उन्होंने अयोध्या के नवागत जिलाधिकारी से मुलाकात कर, अपनी मांगों के संदर्भ में एक ज्ञापन भी सौंपा है.
गौरतलब हो, पहले राम मंदिर निर्माण के लिए भूख हड़ताल करने वाले, उसके बाद भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर जल समाधि लेने की घोषणा कर चर्चा में आए, अयोध्या के वरिष्ठ संत परमहंस दास ने अब धार्मिक नगरी में मांस-मदिरा की बिक्री को लेकर मोर्चा खोल दिया है. अभी तक अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की परिधि के अंदर मांस-मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध है. लेकिन अब 14 कोसी परिक्रमा मार्ग की परिधि में इन वस्तुओं की बिक्री पर प्रतिबंध की मांग को लेकर परमहंस दास ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को उन्होंने अयोध्या के नवागत जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी मांगों के संदर्भ में एक ज्ञापन भी सौंपा है.
इसे भी पढ़ें- पांच शहरों में मेट्रो की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य बना यूपी: सीएम योगी
परमहंस की मानें तो डीएम नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि 24 घंटे के अंदर 14 कोसी परिक्रमा परिधि के अंदर की मांस-मदिरा की दुकानों को हटा दिया जाएगा. हालांकि डीएम नीतीश कुमार ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. 12 नवंबर से अयोध्या की प्रसिद्ध 14 कोसी परिक्रमा शुरू हो रही है. संत परमहंस काफी समय से 14 कोसी परिक्रमा परिधि के अंदर मांस मदिरा की दुकानों को हटाने को लेकर अभियान चला रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप