अयोध्या: देश में लाॅकडाउन के दौरान कोरोना से निपटने के लिए कोरोना फाइटर्स तत्परता से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं जिले में इनके स्वास्थ्य की कामना के लिए संकटमोचन यज्ञ किया गया. अनुष्ठान में कोरोना फाइटर्स के स्वास्थ्य और देश-दुनिया से कोरोना को भगाने की कामना की गई है.
कोरोना फाइटर्स की रक्षा के लिए कराया गया यज्ञ
देश में लाॅकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना फाइटर्स का जीवन हर पल खतरे में बीत रहा है. इसके बावजूद चिकित्सक,सफाईकर्मी समाजसेवी और पुलिसकर्मी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में तपसी जी की छावनी के पूर्व पीठाधीश्वर परमहंस दास ने इन सभी कोरोना फाइटर्स के स्वास्थ्य की बेहतरी और देश से कोरोना महामारी को भगाने के लिए संकटमोचन यज्ञ किया.
कोरोना फाइटर्स के स्वास्थ्य की बेहतरी की कामना करना बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि लोग अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं. संकटमोचन यज्ञ कोरोना फाइटर्स के स्वास्थ्य की कामना और समूचे विश्व से कोरोना को मुक्त करने के लिए किया गया है.
- महंत परमहंस दास