ETV Bharat / state

दिवंगत कल्याण सिंह पर मचा सियासी घमासान, सपा के पवन पांडेय ने बीजेपी नेताओं से पूछे कई सवाल - यूपी चुनाव 2022

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार हो गया. बीजेपी उनके सम्मान में अब प्रदेश भर में कलश यात्रा निकालने की तैयारी में है. हिन्दू हृदय सम्राट कहे जाने वाले कल्याण सिंह के निधन के बाद देश के करीब सभी राजनीतिक हस्तियों ने उनको श्रद्धांजलि दी, लेकिन समाजवादी पार्टी की तरफ से कोई भी नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने नहीं गया, जिसके बाद से बीजेपी और सपा में जुबानी जंग छिड़ गई है.

दिवंगत कल्याण सिंह पर मचा सियासी घमासान
दिवंगत कल्याण सिंह पर मचा सियासी घमासान
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 3:39 AM IST

लखनऊः पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सपा नेतृत्व का श्रद्धांजलि न देना अब राजनीतिक बहस का मुद्दा बनता जा रहा है. बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने जहां अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव पर तंज कसा है, वहीं अब सपा की तरफ से पूर्व विधायक पवन पांडेय मैदान में उतर चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर पवन पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि अगर राम मंदिर आंदोलन में दिवंगत कल्याण सिंह की इतनी बड़ी भूमिका थी तो उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में स्थान क्यों नहीं दिया गया.

दरअसल, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के लगभग सभी बड़े नेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी. इसमें बीजेपी के अलावा बसपा और कांग्रेस के नेता भी शामिल रहे, लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और मुलायम सिंह राजधानी में मौजूद होने के बावजूद कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे. जिसके बाद प्रदेश की सियासत गरम हो गई है.

दिवंगत कल्याण सिंह पर मचा सियासी घमासान

सत्तारूढ़ दल के नेताओं में भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जब अखिलेश के इस रवैया पर सवाल उठाया तो सपा सरकार में राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडे पवन ने इस सवाल पर पलटवार किया है. सोशल मीडिया के माध्यम से पवन पांडे ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में दिवंगत कल्याण सिंह जी की इतनी बड़ी भूमिका थी तो उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में स्थान क्यों नहीं दिया गया.

पवन पांडे ने कहा भाजपा में नहीं है पिछड़े वर्ग का सम्मान

एक वीडियो के माध्यम से अयोध्या से पूर्व विधायक तेज नारायण पांडे पवन ने बेहद कड़े शब्दों में भाजपा नेताओं की निंदा की है. पवन पांडे ने कहा कि श्रद्धेय कल्याण सिंह के निधन पर हम सभी को बेहद दुख है. हमारे पार्टी के नेता ने अपनी संवेदना भी प्रकट की है, लेकिन जिन भाजपा के नेताओं को आज इस बात की तकलीफ है कि कुछ नेता कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे. उनसे मेरा सवाल है कि अगर कल्याण सिंह जी के प्रति आप लोगों के मन में इतनी श्रद्धा थी तो उन्हें पार्टी से क्यों निकाल दिया गया. पवन पांडे ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को स्टूल पर बैठने वाला नेता कहते हुए कहा कि आज पिछड़ों के सम्मान की बात करने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खुद बताएं कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी में कितना सम्मान मिल रहा है उन्हें स्टूल पर बैठाया जाता है.

अखिलेश यादव के साथ सपा नेता पवन पांडेय
अखिलेश यादव के साथ सपा नेता पवन पांडेय



श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में नहीं मिला दिवंगत कल्याण सिंह को स्थान

पवन पांडे ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जिंदा रहते कल्याण सिंह जी का सम्मान नहीं कर सके उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. पवन पांडे ने आरोप लगाया कि अगर कल्याण सिंह जी के समर्पण को लेकर भारतीय जनता पार्टी इतनी गंभीर थी तो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में कल्याण सिंह जी को स्थान क्यों नहीं दिया गया.

पवन पांडे ने आरोप लगाया कि पिछड़े वर्ग से होने के कारण कल्याण सिंह को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में स्थान नहीं मिला. पवन पांडे ने कहा कि मैं प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत नेता कल्याण सिंह जी को अपने चरणों में स्थान दे, लेकिन मेरा यह सवाल भाजपा के नेताओं से है कि आखिर किस मुंह से वह आज पिछड़े वर्ग के सम्मान की बात कर रहे हैं. जब स्वयं अपनी पार्टी में उन्होंने एक बड़े नेता को सिर्फ इसलिए सम्मान नहीं दिया क्योंकि वह पिछड़े वर्ग से जुड़े थे.

पढ़ें- गम में डूबी बीजेपी को खल गया सपा का रवैया, सांसद के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मचा घमासान

लखनऊः पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर सपा नेतृत्व का श्रद्धांजलि न देना अब राजनीतिक बहस का मुद्दा बनता जा रहा है. बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने जहां अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव पर तंज कसा है, वहीं अब सपा की तरफ से पूर्व विधायक पवन पांडेय मैदान में उतर चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर पवन पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि अगर राम मंदिर आंदोलन में दिवंगत कल्याण सिंह की इतनी बड़ी भूमिका थी तो उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में स्थान क्यों नहीं दिया गया.

दरअसल, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के लगभग सभी बड़े नेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी. इसमें बीजेपी के अलावा बसपा और कांग्रेस के नेता भी शामिल रहे, लेकिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और मुलायम सिंह राजधानी में मौजूद होने के बावजूद कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे. जिसके बाद प्रदेश की सियासत गरम हो गई है.

दिवंगत कल्याण सिंह पर मचा सियासी घमासान

सत्तारूढ़ दल के नेताओं में भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जब अखिलेश के इस रवैया पर सवाल उठाया तो सपा सरकार में राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडे पवन ने इस सवाल पर पलटवार किया है. सोशल मीडिया के माध्यम से पवन पांडे ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में दिवंगत कल्याण सिंह जी की इतनी बड़ी भूमिका थी तो उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में स्थान क्यों नहीं दिया गया.

पवन पांडे ने कहा भाजपा में नहीं है पिछड़े वर्ग का सम्मान

एक वीडियो के माध्यम से अयोध्या से पूर्व विधायक तेज नारायण पांडे पवन ने बेहद कड़े शब्दों में भाजपा नेताओं की निंदा की है. पवन पांडे ने कहा कि श्रद्धेय कल्याण सिंह के निधन पर हम सभी को बेहद दुख है. हमारे पार्टी के नेता ने अपनी संवेदना भी प्रकट की है, लेकिन जिन भाजपा के नेताओं को आज इस बात की तकलीफ है कि कुछ नेता कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे. उनसे मेरा सवाल है कि अगर कल्याण सिंह जी के प्रति आप लोगों के मन में इतनी श्रद्धा थी तो उन्हें पार्टी से क्यों निकाल दिया गया. पवन पांडे ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को स्टूल पर बैठने वाला नेता कहते हुए कहा कि आज पिछड़ों के सम्मान की बात करने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खुद बताएं कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी में कितना सम्मान मिल रहा है उन्हें स्टूल पर बैठाया जाता है.

अखिलेश यादव के साथ सपा नेता पवन पांडेय
अखिलेश यादव के साथ सपा नेता पवन पांडेय



श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में नहीं मिला दिवंगत कल्याण सिंह को स्थान

पवन पांडे ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जिंदा रहते कल्याण सिंह जी का सम्मान नहीं कर सके उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. पवन पांडे ने आरोप लगाया कि अगर कल्याण सिंह जी के समर्पण को लेकर भारतीय जनता पार्टी इतनी गंभीर थी तो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में कल्याण सिंह जी को स्थान क्यों नहीं दिया गया.

पवन पांडे ने आरोप लगाया कि पिछड़े वर्ग से होने के कारण कल्याण सिंह को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में स्थान नहीं मिला. पवन पांडे ने कहा कि मैं प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत नेता कल्याण सिंह जी को अपने चरणों में स्थान दे, लेकिन मेरा यह सवाल भाजपा के नेताओं से है कि आखिर किस मुंह से वह आज पिछड़े वर्ग के सम्मान की बात कर रहे हैं. जब स्वयं अपनी पार्टी में उन्होंने एक बड़े नेता को सिर्फ इसलिए सम्मान नहीं दिया क्योंकि वह पिछड़े वर्ग से जुड़े थे.

पढ़ें- गम में डूबी बीजेपी को खल गया सपा का रवैया, सांसद के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मचा घमासान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.