ETV Bharat / state

अयोध्या: किसानों के समर्थन में आगे आई सपा, सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 7:51 AM IST

यूपी के अयोध्या में किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी आगे आई है. सपा ने बुधवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.

etv bharat
समाजवादी पार्टी

अयोध्या: यूपी सरकार ने भगवान श्री राम की अयोध्या में विश्व की सबसे ऊंची 251 मीटर की प्रतिमा लगाने की घोषणा पिछले साल ही दीपोत्सव के दौरान की थी. इसके बाद से ही जिला प्रशासन ने प्रतिमा को लगाने के लिए जमीन का चयन करना शुरू किया था, लेकिन लोगों के जमीन अधिग्रहण का विरोध करने के बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया. इसके बाद जिला प्रशासन ने दूसरी जमीन चयनित करते हुए हाईवे से सटे हुए माझा बरेटा क्षेत्र में प्रस्ताव भेजा था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया और 100 करोड़ रुपये का बजट भी जारी कर दिया.

भगवान श्री राम की मूर्ति के लिए जमीन का किया जा रहा अधिग्रहण.

वहीं किसानों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, हमारे गांव में ढाई सौ परिवार रहते हैं जिनमें से लगभग 50 परिवार ऐसे हैं, जिनके नाम पर जमीन अभी नहीं है, जिनके पास खेती भी नहीं है. ऐसे में वह गरीब परिवार कहां जाएंगे और सरकार किस तरह से उन्हें घर देगी या किस तरह से उन्हें मुआवजा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: देश में एक मात्र हिंदूवादी पार्टी है शिवसेनाः आचार्य सतेंद्र दास

गांव वालों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने बिना उन लोगों को जानकारी दिए सर्वे कराकर जमीन अधिग्रहण के लिए सूचना जारी कर दी. गांव के रहने वाले राम लाल यादव का कहना है कि हम भगवान राम की मूर्ति का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन आकर हमसे बात करे. हमें बताए कि उन गरीब परिवारों का क्या होगा जिनके नाम पर जमीन नहीं है, जो छप्पर बनाकर के गांव में रहते हैं. जो सिर्फ मजदूरी पर ही जिंदा है वह कहां जाएंगे. वहीं ग्रामीण महिला शांति देवी का कहना है कि हम 3 पीढ़ियों से यहीं पर रह रहे हैं.

किसानों की मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री पवन पांडे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमने किसानों की ओर से प्रस्ताव बनाकर सरकार को ज्ञापन सौंपा है. किसानों का सर्किल रेट बढ़ा करके उनको मुआवजा दिया जाए. मूर्ति का विरोध कोई नहीं कर रहा है.

अयोध्या: यूपी सरकार ने भगवान श्री राम की अयोध्या में विश्व की सबसे ऊंची 251 मीटर की प्रतिमा लगाने की घोषणा पिछले साल ही दीपोत्सव के दौरान की थी. इसके बाद से ही जिला प्रशासन ने प्रतिमा को लगाने के लिए जमीन का चयन करना शुरू किया था, लेकिन लोगों के जमीन अधिग्रहण का विरोध करने के बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया. इसके बाद जिला प्रशासन ने दूसरी जमीन चयनित करते हुए हाईवे से सटे हुए माझा बरेटा क्षेत्र में प्रस्ताव भेजा था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया और 100 करोड़ रुपये का बजट भी जारी कर दिया.

भगवान श्री राम की मूर्ति के लिए जमीन का किया जा रहा अधिग्रहण.

वहीं किसानों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, हमारे गांव में ढाई सौ परिवार रहते हैं जिनमें से लगभग 50 परिवार ऐसे हैं, जिनके नाम पर जमीन अभी नहीं है, जिनके पास खेती भी नहीं है. ऐसे में वह गरीब परिवार कहां जाएंगे और सरकार किस तरह से उन्हें घर देगी या किस तरह से उन्हें मुआवजा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: देश में एक मात्र हिंदूवादी पार्टी है शिवसेनाः आचार्य सतेंद्र दास

गांव वालों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने बिना उन लोगों को जानकारी दिए सर्वे कराकर जमीन अधिग्रहण के लिए सूचना जारी कर दी. गांव के रहने वाले राम लाल यादव का कहना है कि हम भगवान राम की मूर्ति का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन आकर हमसे बात करे. हमें बताए कि उन गरीब परिवारों का क्या होगा जिनके नाम पर जमीन नहीं है, जो छप्पर बनाकर के गांव में रहते हैं. जो सिर्फ मजदूरी पर ही जिंदा है वह कहां जाएंगे. वहीं ग्रामीण महिला शांति देवी का कहना है कि हम 3 पीढ़ियों से यहीं पर रह रहे हैं.

किसानों की मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री पवन पांडे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमने किसानों की ओर से प्रस्ताव बनाकर सरकार को ज्ञापन सौंपा है. किसानों का सर्किल रेट बढ़ा करके उनको मुआवजा दिया जाए. मूर्ति का विरोध कोई नहीं कर रहा है.

Intro:उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्व की सबसे ऊंची भगवान श्री राम की प्रतिमा 251 मीटर की लगाने की घोषणा पिछले साल ही दीपोत्सव के दौरान की थी। इसके बाद से ही जिला प्रशासन ने उस प्रतिमा को लगाने के लिए जमीन का चयन करना शुरू किया था, लेकिन लोगों के जमीन अधिग्रहण का विरोध करने के बाद प्रशासन बैकफुट पर आ गया। जिसके बाद यह मामला लगभग डेढ़ साल तक टल गया, मामला लगभग डेढ़ साल तक तक देर से होने के बाद जिला प्रशासन ने दूसरी जमीन चयनित करते हुए हाईवे से सटे हुए माझा बरेटा क्षेत्र में प्रस्ताव भेजा था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया, 100 करोड रुपए भी जारी कर दिए। लेकिन उसके अगले ही दिन किसानों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, हमारे गांव में ढाई सौ परिवार रहते हैं जिनमें से लगभग 50 परिवार ऐसे हैं, जिनके नाम पर जमीन अभी नहीं है, जिनके पास खेती भी नहीं है, ऐसे में वह गरीब परिवार कहां जाएंगे और सरकार किस तरह से उन्हें घर देगी या किस तरह से उन्हें मुआवजा मिलेगा गांव वालों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने उनकी जमीनें मनमर्जी से बिना उन लोगों को जानकारी दिए सर्वे कराकर के अधिग्रहण के लिए सूचना जारी कर दी लेकिन किसी भी गांव में व्यक्ति से पूछना और यह बताना तक जरूरी नहीं समझा यह सरासर नाइंसाफी है और तानाशाही है हमारी ही जमीनों से हमें बेदखल कर रहे हैं गांव के रहने वाले राम लाल यादव का कहना है कि हम भगवान राम की मूर्ति का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन आकर हमसे बात करें हमें बताएं कि उन गरीब परिवारों का क्या होगा जिनके नाम पर जमीन नहीं है जो छप्पर बनाकर के गांव में रहते हैं जो सिर्फ मजदूरी पर ही जिंदा है वह कहां जाएंगे वहीं ग्रामीण महिला शांति देवी का कहना है कि हम 3 पीढ़ियों से यही पर रह रहे हैं।

ऐसे में गांव के रहने वाले राम लाल यादव का कहना है कि हम भगवान राम की मूर्ति का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन आकर हमसे बात करें हमें बताएं उनकी परिवारों का क्या होगा जिनके नाम नहीं है जो छप्पर बनाकर के गांव में रहते हैं जो सिर्फ मजदूरी पर ही जिंदा है वह कहां कहां जाएंगे।
Body:ईटीवी भारत की टीम ने 1 दिन पहले ही ग्राउंड रिपोर्ट करते हुए इस बात का खुलासा किया था के जिला प्रशासन ने बिना किसी ग्रामीण व्यक्ति के बात किए हुए जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव भेज दिया। जिसके बाद से किसानों में आज जागरूकता आई है और उनकी मांगों को लेकर के समाजवादी पार्टी ने भी साथ में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री पवन पांडे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमने किसानों की ओर से प्रस्ताव बनकर सरकार को ज्ञापन सौंपा है किसानों के सर्किल रेट बढ़ा करके उनको मुआवजा दिया जाए यह मूर्ति का विरोध कोई नहीं कर रहा है लेकिन गरीबों को उनके पक्के मकान उनके नाम लौट के आ जाएं सर के लेट बढ़ाया जाए उचित मुआवजा दिया जाए उसके बाद मूर्ति लगाएंConclusion:दिनेश मिश्रा
Wrap 8707765484
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.