इजराइल की जीत के लिए साधु संतों ने किया अश्वमेध यज्ञ. अयोध्या: उग्रवादी संगठन हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले की विरोध में दुनिया के तमाम शक्तिशाली देश इजराइल के समर्थन में खड़े हो गए हैं. वहीं, अयोध्या में भी संतों ने हवन पूजन कर इजराइल की विजय के लिए प्रार्थना की गई. अयोध्या के तपस्वी छावनी परिसर में 12 से अधिक साधु संतों ने जगतगुरु परमहंस आचार्य के नेतृत्व में अश्वमेध यज्ञ किया.वैदिक मंत्रोच्चार के बीच साधु-संतों ने इस युद्ध में इजराइल की विजय के लिए भगवान से प्रार्थना की.
अयोध्या में हमास के खिलाफ इजराइल की जीत के लिए अश्वमेध यज्ञ अश्वमेध यज्ञ से मिलती है जीत की गारंटी: हवन पूजन कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि फिलिस्तीन के उग्रवादी संगठन हमास ने इजराइल पर जिस तरह से हमला कर निर्दोष लोगों की हत्या की है. वह अमानवीयता की पराकाष्ठा है, इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकट की इस घड़ी में इजराइल को समर्थन देने की बात कही है वह सराहनीय है. आज इजराइल की इस युद्ध में सफलता के लिए हवन कुंड में वैदिक मंत्रोच्चार कर के बीच आहुतियां डालकर अश्वमेध यज्ञ किया गया है. इसका धार्मिक महत्व है कि जो भी व्यक्ति इस यज्ञ को करता है, उसे या जिसके लिए किया जाता है उसे सफलता प्राप्त होती है.
हमास का समर्थन करने वाले भी आतंकी: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने फिलिस्तीन का समर्थन किया था. जिसका जिक्र करते हुए जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि आतंकी संगठन हमास ने जिस तरह की क्रूरता का परिचय इजराइल के लोगों के साथ दिया है, वह शर्मनाक है. जो भी व्यक्ति फिलिस्तीन और हमास का समर्थन कर रहे हैं, वह मानवता के दुश्मन है और आतंकवादियों के समर्थक हैं. भारत में जो लोग फिलिस्तीन और हमास का समर्थन कर रहे हैं वह मानवता के दुश्मन और आतंकवादियों के साथी हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: सपा राज्यसभा सांसद जावेद अली बोले, विदेशी नीति बदलकर पीएम मोदी इजरायल की गोदी में बैठे हैं
यह भी पढ़ें: BHU के छात्रों ने एएमयू प्रशासन का फूंका पुतला, फिलिस्तीन का समर्थन करने का जताया विरोध
यह भी पढ़ें: इजराइल में फंसे अमरोहा के तीन लोग, परिजनों को उम्मीद, पीएम मोदी जल्द सभी को सुरक्षित भारत लाएंगे