ETV Bharat / state

आचार्य धर्मेंद्र के निधन से संत समाज में शोक की लहर, विश्व हिंदू परिषद ने जताया दुख

अयोध्या के संतों और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने आचार्य धर्मेंद्र के निधन को सामाजिक और धार्मिक जीवन मूल्यों की अपूर्णीय क्षति बताया है. आचार्य धर्मेंद्र के निधन से संत समाज में गहरा शोक व्याप्त है.

Etv Bharat
आचार्य धर्मेंद्र
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 6:25 PM IST

अयोध्या: पंचखंड पीठाधीश्वर और विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य आचार्य धर्मेंद्र के निधन को विश्व हिंदू परिषद ने सामाजिक और धार्मिक जीवन मूल्यों की अपूर्णीय क्षति बताया है. विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि आचार्य धर्मेंद्र के बेबाक और ओजस्वी वक्तव्यों से मंदिर आंदोलन को व्यापक गति प्राप्त हुई है.

मालूम हो कि 1990 के दशक में आचार्य धर्मेंद्र को सभाओं और भाषणों से व्यापक पहचान मिली. सोमवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद 80 साल की आयु में उनका निधन हो गया. आचार्य धर्मेंद्र के निधन पर विहिप (विश्व हिंदू परिषद) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि आचार्य ने श्रीराम मंदिर आंदोलन में सक्रिय रहकर अपना अहम योगदान दिया था. वो राममंदिर मुद्दे पर बड़ी ही बेबाकी से बोलते थे.

पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने कहा कि आचार्य धर्मेंद्र विश्व हिंदू परिषद से लंबे समय से जुड़े थे. इस दौरान वो काफी चर्चा में रहे. आचार्य का जन्म 9 जनवरी 1942 को गुजरात के मालवाडा में हुआ. आज वो इस दुनिया से विदा ले लिए. उनका बेबाक व्यक्तित्व हमेशा जीवित रहेगा.

यह भी पढ़ें- नहीं रहे बड़े हिंदू नेता आचार्य धर्मेन्द्र, जयपुर SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस

विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि महाराज श्री का स्नेह समय-समय पर हमेशा प्राप्त होता रहा है. उनका निधन सामाजिक धार्मिक जीवन मूल्यों की अपूर्णीय क्षति है. मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने स्मरण करते हुए कहा कि आचार्य धर्मेंद्र का विचार आक्रामक और तथ्यों से परिपूर्ण रहता था. बेखौफ और समर्पण के कारण ही वह आज भी स्मरणीय हैं. उनका साकेतवास दुखद है.

महंत कौशल किशोर दास महाराज ने कहा कि आचार्य धर्मेंद्र हमेशा अयोध्या सहित देश भर में मंदिर आंदोलन को गति देने के लिए तैयार हो जाते थे. मंचों पर उनकी उपस्थिति से सभा ओजस्वी हो जाती थी. आज उनके निधन पर बड़ी क्षति हुई है. वहीं अयोध्या के तमाम वरिष्ठ संतो ने भी आचार्य धर्मेंद्र के निधन को संत समाज की बड़ी क्षति बताया है.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में भगवान राम से पहले बना CM योगी का मंदिर, रोज होती है पूजा

अयोध्या: पंचखंड पीठाधीश्वर और विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य आचार्य धर्मेंद्र के निधन को विश्व हिंदू परिषद ने सामाजिक और धार्मिक जीवन मूल्यों की अपूर्णीय क्षति बताया है. विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि आचार्य धर्मेंद्र के बेबाक और ओजस्वी वक्तव्यों से मंदिर आंदोलन को व्यापक गति प्राप्त हुई है.

मालूम हो कि 1990 के दशक में आचार्य धर्मेंद्र को सभाओं और भाषणों से व्यापक पहचान मिली. सोमवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद 80 साल की आयु में उनका निधन हो गया. आचार्य धर्मेंद्र के निधन पर विहिप (विश्व हिंदू परिषद) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि आचार्य ने श्रीराम मंदिर आंदोलन में सक्रिय रहकर अपना अहम योगदान दिया था. वो राममंदिर मुद्दे पर बड़ी ही बेबाकी से बोलते थे.

पुरुषोत्तम नारायण सिंह ने कहा कि आचार्य धर्मेंद्र विश्व हिंदू परिषद से लंबे समय से जुड़े थे. इस दौरान वो काफी चर्चा में रहे. आचार्य का जन्म 9 जनवरी 1942 को गुजरात के मालवाडा में हुआ. आज वो इस दुनिया से विदा ले लिए. उनका बेबाक व्यक्तित्व हमेशा जीवित रहेगा.

यह भी पढ़ें- नहीं रहे बड़े हिंदू नेता आचार्य धर्मेन्द्र, जयपुर SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस

विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि महाराज श्री का स्नेह समय-समय पर हमेशा प्राप्त होता रहा है. उनका निधन सामाजिक धार्मिक जीवन मूल्यों की अपूर्णीय क्षति है. मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने स्मरण करते हुए कहा कि आचार्य धर्मेंद्र का विचार आक्रामक और तथ्यों से परिपूर्ण रहता था. बेखौफ और समर्पण के कारण ही वह आज भी स्मरणीय हैं. उनका साकेतवास दुखद है.

महंत कौशल किशोर दास महाराज ने कहा कि आचार्य धर्मेंद्र हमेशा अयोध्या सहित देश भर में मंदिर आंदोलन को गति देने के लिए तैयार हो जाते थे. मंचों पर उनकी उपस्थिति से सभा ओजस्वी हो जाती थी. आज उनके निधन पर बड़ी क्षति हुई है. वहीं अयोध्या के तमाम वरिष्ठ संतो ने भी आचार्य धर्मेंद्र के निधन को संत समाज की बड़ी क्षति बताया है.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में भगवान राम से पहले बना CM योगी का मंदिर, रोज होती है पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.