ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार से आहत साधु ने अयोध्या में काटा हाथ का पंजा, जेब में मिला PM मोदी के नाम का पत्र

ETV BHARAT
ETV BHARAT
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Oct 3, 2022, 3:38 PM IST

10:55 October 03

अयोध्या में एक साधु ने अपना हाथ काट (Sadhu cut his hand in Ayodhya Saryu Ghat) लिया. साधु के जेब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा हुए एक पत्र मिला है.

साधु के हाथ का पंजा काटने का वीडियो

अयोध्या: राम नगरी में सरयू घाट पर स्नान करने के बाद साधु ने अपना हाथ का पंजा काट (Sadhu cut his hand in Ayodhya Saryu Ghat) लिया. साधु की हालत गंभीर होने पर लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है. साधु की जेब से एक पत्र मिला है. यह पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा गया है. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा मिट्टी भराई, शौचालय योजना, राजस्व और भूमि सुधार सड़क ढलाई योजना, कन्या विवाह योजना सहित कई अन्य योजनाओं में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.

साधु की पहचान विमल कुमार समाजसेवी ग्राम पंचायत सिमरनि जिला अररिया बिहार के रूप में हुई है. साधु ने सोमवार सुबह सरयू तट के किनारे अपने हाथ के पंजे को काट लिया था. साधु का दाहिना हाथ पूरी तरह से कटकर (Sadhu cut his hand in Ayodhya Saryu Ghat) अलग हो गया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायल साधु को अस्पताल पहुंचाया था. जहां से उसकी हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. डॉक्टरों ने साधु की हालत गंभीर बताई है. सीओ अयोध्या राजेश तिवारी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर घायल व्यक्ति का इलाज कराया जा रहा है. परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें- एकता की मिसाल बने मोहम्मद तौफीक, 17 सालों से करा रहे मां दुर्गा की पूजा

सीओ ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले साधु ने सरयू घाट में डुबकी लगाई थी और फिर नए वस्त्र धारण किए. इसके बाद धारदार हथियार से साधु ने दाहिने हाथ का पंजा काट (Sadhu cut his hand in Ayodhya) लिया. मेघा चौकी प्रभारी विजयंत मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि साधु वेषधारी बिहार का रहने वाला है. वो किसी भ्रष्टाचार के मामले को लेकर आहत था. इसके चलते उसने अपने हाथ का पंजा काट लिया. वह मानसिक रूप से बीमार भी लग रहा है. साधु की हालत गंभीर है. मंडलीय अस्पताल में भर्ती हैं. हालत सामान्य होने पर और पूछताछ में आगे की जानकारी सामने आएगी .

पढ़ें- सेल्फी ले रही किशोरी के बाल जनरेटर के पंखे में फंसे, सिर की चमड़ी तक निकल गई

10:55 October 03

अयोध्या में एक साधु ने अपना हाथ काट (Sadhu cut his hand in Ayodhya Saryu Ghat) लिया. साधु के जेब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा हुए एक पत्र मिला है.

साधु के हाथ का पंजा काटने का वीडियो

अयोध्या: राम नगरी में सरयू घाट पर स्नान करने के बाद साधु ने अपना हाथ का पंजा काट (Sadhu cut his hand in Ayodhya Saryu Ghat) लिया. साधु की हालत गंभीर होने पर लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है. साधु की जेब से एक पत्र मिला है. यह पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा गया है. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा मिट्टी भराई, शौचालय योजना, राजस्व और भूमि सुधार सड़क ढलाई योजना, कन्या विवाह योजना सहित कई अन्य योजनाओं में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.

साधु की पहचान विमल कुमार समाजसेवी ग्राम पंचायत सिमरनि जिला अररिया बिहार के रूप में हुई है. साधु ने सोमवार सुबह सरयू तट के किनारे अपने हाथ के पंजे को काट लिया था. साधु का दाहिना हाथ पूरी तरह से कटकर (Sadhu cut his hand in Ayodhya Saryu Ghat) अलग हो गया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायल साधु को अस्पताल पहुंचाया था. जहां से उसकी हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. डॉक्टरों ने साधु की हालत गंभीर बताई है. सीओ अयोध्या राजेश तिवारी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर घायल व्यक्ति का इलाज कराया जा रहा है. परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें- एकता की मिसाल बने मोहम्मद तौफीक, 17 सालों से करा रहे मां दुर्गा की पूजा

सीओ ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले साधु ने सरयू घाट में डुबकी लगाई थी और फिर नए वस्त्र धारण किए. इसके बाद धारदार हथियार से साधु ने दाहिने हाथ का पंजा काट (Sadhu cut his hand in Ayodhya) लिया. मेघा चौकी प्रभारी विजयंत मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि साधु वेषधारी बिहार का रहने वाला है. वो किसी भ्रष्टाचार के मामले को लेकर आहत था. इसके चलते उसने अपने हाथ का पंजा काट लिया. वह मानसिक रूप से बीमार भी लग रहा है. साधु की हालत गंभीर है. मंडलीय अस्पताल में भर्ती हैं. हालत सामान्य होने पर और पूछताछ में आगे की जानकारी सामने आएगी .

पढ़ें- सेल्फी ले रही किशोरी के बाल जनरेटर के पंखे में फंसे, सिर की चमड़ी तक निकल गई

Last Updated : Oct 3, 2022, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.