अयोध्याः राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र और ट्रस्ट के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई. जिसके बाद 19 अक्टूबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत के अयोध्या आगमन को लेकर पत्रकारों के सवाल पर चंपत राय ने दो टूक शब्दों में कहा कि संघ प्रमुख से मेरा क्या लेना देना है. वो संघ के कार्यक्रम में अयोध्या आ रहे हैं.
वहीं राम जन्मभूमि परिसर में संघ प्रमुख के आगमन पर चंपत राय ने कहा कि अयोध्या आने वाला हर कोई व्यक्ति राम जन्मभूमि में आना चाहता है. इसमें बुरा क्या है.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर युद्धस्तर पर हो रही तैयारी, स्वास्थ्य विभाग बना रहा 6 सेफ हाउस
संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर अयोध्या आ रहे हैं. 19 से 21 अक्टूबर तक मोहन भागवत अयोध्या में रहेंगे. सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी उनके साथ अयोध्या आएंगे. इस दौरान अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षा वर्ग में संघ प्रमुख हिस्सा लेंगे. इस दौरान वे श्रीराम जन्मभूमि के भी दर्शन कर सकते हैं. शारीरिक शिक्षा वर्ग में देश भर से संघ के अलग-अलग प्रांतों, विभागों और जिलों से करीब 500 प्रशिक्षक भाग लेंगे. जिनको संघ के आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराया जाएगा और संघ के विस्तार को किस तरह से और बढ़ाना है, इसकी जानकारियां दी जाएंगी.
इसे भी पढ़ें- BJP के दबंग MLA खब्बू तिवारी के राजनीतिक करियर पर ब्रेक! धोखाधड़ी के मामले में MP-MLA कोर्ट ने दी 5 साल की सजा