अयोध्याः जनपद में दो दिन की बारिश से सीएम की ड्रीम सिटी अयोध्या (Dream City Ayodhya) के रिहायशी इलाके जलमग्न हो चुके हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की कुलदेवी के रूप में प्रसिद्ध मां देवकाली मंदिर क्षेत्र (Devkali Temple Area) में स्थित देवकाली वार्ड का ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से पानी-पानी हो गया है. गांव के अंदर घुटने तक भरे पानी से लोग परेशान हैं. नगर निगम ( Ayodhya municipal Corporation) की जल निकासी की पोल खुल चुकी है.
बता दें कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या एक आध्यात्मिक नगरी के रूप में पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. देश के कोने-कोने से राम भक्त श्रद्धालु रोजाना लाखों की संख्या में दर्शन पूजन करने अयोध्या आते हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद बीते वर्ष भर में अयोध्या में श्रद्धालुओं की आमद पहले से 4 गुना बढ़ गई है. आध्यात्मिक शहर के महत्व को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) अपने दोनों कार्यकाल में इस शहर को विकास के लिए खासा तवज्जो दे रहे हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ayo-02-ayodhya-ka-haal-bura-dry-up10135_19092022151100_1909f_1663580460_798.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ayo-02-ayodhya-ka-haal-bura-dry-up10135_19092022151100_1909f_1663580460_131.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ayo-02-ayodhya-ka-haal-bura-dry-up10135_19092022151100_1909f_1663580460_642.jpg)
पिछली बार अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगभग 30 से अधिक बार अयोध्या आ चुके थे. वहीं इस कार्यकाल में भी अक्सर उनका अयोध्या आना जाना लगा हुआ है. अयोध्या में तमाम विकास योजनाएं काम कर रही हैं लेकिन नगर निगम की लापरवाही के चलते बीते दिनों हुई बरसात में शहर की जल निकासी की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ayo-02-ayodhya-ka-haal-bura-dry-up10135_19092022151100_1909f_1663580460_887.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ayo-02-ayodhya-ka-haal-bura-dry-up10135_19092022151100_1909f_1663580460_271.jpg)
यह भी पढ़ें-अयोध्या में भगवान राम से पहले बना CM योगी का मंदिर, रोज होती है पूजा
लोगों का कहना है कि आखिर ऐसी जरूरत क्यों पड़ रही है. जिससे लोगों को घरों में पानी निकालने के लिए पंपिंग सेट लगाना पड़े. लोगों का कहना है कि यह समस्या हर बार बरसात के बाद होती है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है. इस जलभराव से इलाके के लोग बेहद परेशान हैं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ayo-02-ayodhya-ka-haal-bura-dry-up10135_19092022151100_1909f_1663580460_204.jpg)
यह भी पढ़ें-समाजवादी पार्टी से किसी तरह के शिष्टाचार की उम्मीद करना बेकार: सीएम योगी