ETV Bharat / state

अयोध्या: सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे कोटेदार, बुजुर्ग महिला को नहीं दिया राशन

यूपी सरकार लॉकडाउन में गरीबों को खाना और राशन उपलब्ध कराने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है. वहीं इस दौरान कई जगहों पर कोटेदार द्वारा अनियमितता करने का मामला सामने आया है. अयोध्या जिले में भी एक कोटेदार ने एक बुजुर्ग महिला को राशन देने से मना कर दिया. इतना ही नहीं विरोध करने पर कोटेदार ने उसके कार्ड पर क्रास का निशान बनाते हुए उसे निरस्त कर दिया.

योगी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे कोटेदार.
योगी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे कोटेदार.
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 10:59 AM IST

अयोध्या: लाॅकडाउन के दौरान प्रशासन लगातार स्वायत्त संस्थाओं, व्यक्तियों और शासन के सहयोग से जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करा रहा है. वहीं अयोध्या में 'खाद्य सुरक्षा योजना' के तहत पात्र एक महिला के साथ कोटेदार द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र बुजुर्ग महिला को राशन देने से कोटेदार ने इनकार कर दिया.

योगी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे कोटेदार.

दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लाॅकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी की मार झेल रहे गरीब परिवारों को लिए शासन और प्रशासन चिंतित है. ग्रामीण क्षेत्र में कोटेदार शासन और प्रशासन की मंशा पर पानी फेर रहे हैं. मामला अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव का है. यहां खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र बुजुर्ग महिला शोभा देवी ने कोटेदार पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. बुजुर्ग महिला शोभा देवी का आरोप है कि कोटेदार ने उसे राशन देने से मना कर दिया. ऐसा न करने का अनुरोध करने पर उसने शोभा देवी के कार्ड पर क्रॉस का निशान लगाकर निरस्त कर दिया.

पीड़ित बुजुर्ग महिला शोभा देवी का कहना है कि वह अन्त्योदय योजना के तहत पात्र है. अपने इसी कार्ड पर वह पिछले कई महीनों में रियायती दरों पर राशन लेती रही है. इस लाॅकडाउन के दौरान जब शोभा देवी राशन लेने कोटेदार के पास गईं तो उन्हें राशन न देकर उसका कार्ड निरस्त कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में कई और कार्ड धारक हैं, जिन्हें राशन नहीं दिया गया है. रामकली, मुर्ता देवी और रामसनेही जैसी कई महिलाएं हैं, जो लाॅकडाउन के दौरान राशन पाने से वंचित हैं.

अयोध्या: लाॅकडाउन के दौरान प्रशासन लगातार स्वायत्त संस्थाओं, व्यक्तियों और शासन के सहयोग से जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करा रहा है. वहीं अयोध्या में 'खाद्य सुरक्षा योजना' के तहत पात्र एक महिला के साथ कोटेदार द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र बुजुर्ग महिला को राशन देने से कोटेदार ने इनकार कर दिया.

योगी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे कोटेदार.

दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लाॅकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी की मार झेल रहे गरीब परिवारों को लिए शासन और प्रशासन चिंतित है. ग्रामीण क्षेत्र में कोटेदार शासन और प्रशासन की मंशा पर पानी फेर रहे हैं. मामला अयोध्या जिले के मवई थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव का है. यहां खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र बुजुर्ग महिला शोभा देवी ने कोटेदार पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है. बुजुर्ग महिला शोभा देवी का आरोप है कि कोटेदार ने उसे राशन देने से मना कर दिया. ऐसा न करने का अनुरोध करने पर उसने शोभा देवी के कार्ड पर क्रॉस का निशान लगाकर निरस्त कर दिया.

पीड़ित बुजुर्ग महिला शोभा देवी का कहना है कि वह अन्त्योदय योजना के तहत पात्र है. अपने इसी कार्ड पर वह पिछले कई महीनों में रियायती दरों पर राशन लेती रही है. इस लाॅकडाउन के दौरान जब शोभा देवी राशन लेने कोटेदार के पास गईं तो उन्हें राशन न देकर उसका कार्ड निरस्त कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में कई और कार्ड धारक हैं, जिन्हें राशन नहीं दिया गया है. रामकली, मुर्ता देवी और रामसनेही जैसी कई महिलाएं हैं, जो लाॅकडाउन के दौरान राशन पाने से वंचित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.