ETV Bharat / state

रामलीला में लक्ष्मण, परशुराम और केवट की भूमिका निभाएंगे ये तीन बीजेपी सांसद, 25 सितंबर से होगा आयोजन

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में 2 वर्षों से अनवरत हो रही राम लीला का इस वर्ष तीसरा संस्करण है. इस वर्ष रामलीला का आयोजन 25 सितंबर 2 अक्टूबर तक किया जाएगा, जिसमें नेता और अभिनेता दोनों शामिल होंगे.

etv bharat
बीजेपी सांसद
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 11:01 PM IST

अयोध्याः जिले के सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में आयोजित की जाने वाली बॉलीवुड फिल्म स्टार से सजी अयोध्या की रामलीला का इस साल तीसरा संस्करण है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में यह रामलीला बीते दो वर्षों से अनवरत हो रही है. 2 वर्ष तक इस ऐतिहासिक आयोजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद आयोजन समिति ने इस बार इस आयोजन को और भव्य रुप दिया है. इस बार की लीला में और बड़ी तादाद में बॉलीवुड की फिल्म स्टार और राजनेता शामिल हो रहे हैं. इस वर्ष 25 सितंबर से शुरू होकर यह लीला 2 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. इस आयोजन की सफलता के लिए कमेटी के लोग दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

नेता और अभिनेता दोनों एक ही मंच पर बनेंगे रामलीला मंचन का हिस्सा
अयोध्या की रामलीला कमेटी के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक (बॉबी) ने बताया है कि इस बार लोकसभा के तीन सांसद व भोजपुरी के 3 स्टार- गोरखपुर से सांसद रवि किशन केवट की भूमिका में दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी (परशुराम) भूमिका में और आजमगढ़ से नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (लक्ष्मण) की भूमिका निभाएंगे. इस बार की रामलीला में ऐसा खास सहयोग होगा कि जब तीन सांसद और तीन प्रमुख फिल्म स्टार एक साथ एक ही मंच पर एक ही लीला का हिस्सा बनेंगे.

पढ़ेंः 2 साल बाद फिर आगरा में राम बारात निकलेगी , दयालबाग में जनकपुरी महोत्सव 21 सितंबर से

उन्होंने बताया कि यह अयोध्या की रामलीला का तीसरा संस्करण है जो अयोध्या के लक्ष्मण किला सरयू नदी के किनारे प्रस्तुत की जाएगी. अयोध्या की रामलीला कमेटी के क्रिएटिव डायरेक्टर व जनरल सेक्रेटरी शुभम मलिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला में विंदु दारा सिंह हनुमान की भूमिका निभा रहे है. राहुल बुच्चर भगवान श्री राम जी की भूमिका निभा रहे हैं, गजेंद्र चौहान राजा जनक की भूमिका में हैं और दीक्षा रैना सीता की भूमिका में है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्याः जिले के सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में आयोजित की जाने वाली बॉलीवुड फिल्म स्टार से सजी अयोध्या की रामलीला का इस साल तीसरा संस्करण है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में यह रामलीला बीते दो वर्षों से अनवरत हो रही है. 2 वर्ष तक इस ऐतिहासिक आयोजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद आयोजन समिति ने इस बार इस आयोजन को और भव्य रुप दिया है. इस बार की लीला में और बड़ी तादाद में बॉलीवुड की फिल्म स्टार और राजनेता शामिल हो रहे हैं. इस वर्ष 25 सितंबर से शुरू होकर यह लीला 2 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. इस आयोजन की सफलता के लिए कमेटी के लोग दिन रात मेहनत कर रहे हैं.

नेता और अभिनेता दोनों एक ही मंच पर बनेंगे रामलीला मंचन का हिस्सा
अयोध्या की रामलीला कमेटी के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक (बॉबी) ने बताया है कि इस बार लोकसभा के तीन सांसद व भोजपुरी के 3 स्टार- गोरखपुर से सांसद रवि किशन केवट की भूमिका में दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी (परशुराम) भूमिका में और आजमगढ़ से नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (लक्ष्मण) की भूमिका निभाएंगे. इस बार की रामलीला में ऐसा खास सहयोग होगा कि जब तीन सांसद और तीन प्रमुख फिल्म स्टार एक साथ एक ही मंच पर एक ही लीला का हिस्सा बनेंगे.

पढ़ेंः 2 साल बाद फिर आगरा में राम बारात निकलेगी , दयालबाग में जनकपुरी महोत्सव 21 सितंबर से

उन्होंने बताया कि यह अयोध्या की रामलीला का तीसरा संस्करण है जो अयोध्या के लक्ष्मण किला सरयू नदी के किनारे प्रस्तुत की जाएगी. अयोध्या की रामलीला कमेटी के क्रिएटिव डायरेक्टर व जनरल सेक्रेटरी शुभम मलिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला में विंदु दारा सिंह हनुमान की भूमिका निभा रहे है. राहुल बुच्चर भगवान श्री राम जी की भूमिका निभा रहे हैं, गजेंद्र चौहान राजा जनक की भूमिका में हैं और दीक्षा रैना सीता की भूमिका में है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.