ETV Bharat / state

फिल्मी सितारों से सजेगी अयोध्या की रामलीला

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 9:59 PM IST

यूपी के अयोध्या में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच होने वाली बॉलीवुड फिल्म स्टार की रामलीला के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. यह रामलीला वर्चुअल चलेगी. रामलीला में 24 से अधिक बॉलीवुड फिल्म स्टार अपना किरदार निभाएंगे.

etv bharat
भूमि पूजन.

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच होने वाली बॉलीवुड फिल्म स्टार की रामलीला के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. भूमि पूजन कार्यक्रम में बीजेपी सांसद और रामलीला कमेटी के संरक्षक साहिब सिंह वर्मा, बीजेपी सांसद लल्लू सिंह, फिल्म स्टार बिंदु दारा सिंह और लक्ष्मण किला के महंत मैथिली रमण शरण सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.

रामलीला के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम.

आपको बता दें कि लक्ष्मण किला के मैदान में यह रामलीला 17 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक वर्चुअल चलेगी. रामलीला में 24 से अधिक बॉलीवुड फिल्म स्टार अपना किरदार निभाएंगे. रामलीला का सेट लगाने से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. वैदिक मंत्रोचार के बीच संतों ने भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया. अब कार्यक्रम स्थल पर रामलीला का सेट बनाने का काम शुरू होगा.

अयोध्या में होगा ऐतिहासिक आयोजन
बीजेपी सांसद साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि हम हर वर्ष दशहरे के मौके पर दिल्ली में रामलीला करते आ रहे हैं, लेकिन अयोध्या में होने वाली रामलीला का महत्व अलग है. अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है. इसी वजह से अयोध्या में रामलीला का महत्व बढ़ गया है. यह रामलीला सरयू तट के किनारे होगी. रामलीला में तमाम बॉलीवुड फिल्म स्टार शामिल होंगे. यह बेहद खुशी की बात है. इस रामलीला में शामिल होने के लिए सभी बॉलीवुड फिल्म स्टार ने सहर्ष स्वीकारोक्ति दी. अयोध्या में एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है.

मेरे पूर्व जन्म के पुण्य हैं, जो मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे अयोध्या की रामलीला में हनुमान का किरदार निभाने का मौका मिला है. मैंने पहले भी रामलीला में किरदार निभाया है, लेकिन अयोध्या में होने वाली इस रामलीला का विशेष महत्व है. मैं पूरी आयोजन समिति को बधाई देता हूं.
बिंदु दारा सिंह, एक्टर

असरानी बनेंगे नारद मुनि
इस रामलीला में मुख्य भूमिका में सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी अंगद और रवि किशन भरत की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म स्टार दारा सिंह हनुमान जी फिल्म स्टार असरानी नारद मुनि जी के रूप में नजर आएंगे. वहीं फिल्म स्टार अवतार गिल सुबहुं और जनक के किरदार, फिल्म स्टार राजेश पुरी सुतिकसं और निषादराज के किरदार में नजए आएंगे.

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच होने वाली बॉलीवुड फिल्म स्टार की रामलीला के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. भूमि पूजन कार्यक्रम में बीजेपी सांसद और रामलीला कमेटी के संरक्षक साहिब सिंह वर्मा, बीजेपी सांसद लल्लू सिंह, फिल्म स्टार बिंदु दारा सिंह और लक्ष्मण किला के महंत मैथिली रमण शरण सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.

रामलीला के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम.

आपको बता दें कि लक्ष्मण किला के मैदान में यह रामलीला 17 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक वर्चुअल चलेगी. रामलीला में 24 से अधिक बॉलीवुड फिल्म स्टार अपना किरदार निभाएंगे. रामलीला का सेट लगाने से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. वैदिक मंत्रोचार के बीच संतों ने भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया. अब कार्यक्रम स्थल पर रामलीला का सेट बनाने का काम शुरू होगा.

अयोध्या में होगा ऐतिहासिक आयोजन
बीजेपी सांसद साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि हम हर वर्ष दशहरे के मौके पर दिल्ली में रामलीला करते आ रहे हैं, लेकिन अयोध्या में होने वाली रामलीला का महत्व अलग है. अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है. इसी वजह से अयोध्या में रामलीला का महत्व बढ़ गया है. यह रामलीला सरयू तट के किनारे होगी. रामलीला में तमाम बॉलीवुड फिल्म स्टार शामिल होंगे. यह बेहद खुशी की बात है. इस रामलीला में शामिल होने के लिए सभी बॉलीवुड फिल्म स्टार ने सहर्ष स्वीकारोक्ति दी. अयोध्या में एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है.

मेरे पूर्व जन्म के पुण्य हैं, जो मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे अयोध्या की रामलीला में हनुमान का किरदार निभाने का मौका मिला है. मैंने पहले भी रामलीला में किरदार निभाया है, लेकिन अयोध्या में होने वाली इस रामलीला का विशेष महत्व है. मैं पूरी आयोजन समिति को बधाई देता हूं.
बिंदु दारा सिंह, एक्टर

असरानी बनेंगे नारद मुनि
इस रामलीला में मुख्य भूमिका में सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी अंगद और रवि किशन भरत की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म स्टार दारा सिंह हनुमान जी फिल्म स्टार असरानी नारद मुनि जी के रूप में नजर आएंगे. वहीं फिल्म स्टार अवतार गिल सुबहुं और जनक के किरदार, फिल्म स्टार राजेश पुरी सुतिकसं और निषादराज के किरदार में नजए आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.