ETV Bharat / state

अयोध्या की रामलीला को लेकर बॉलीवुड स्टार बेहद उत्साहित, वीडियो शेयर कर जाहिर की खुशी - बॉलीवुड स्टार करेंगे रामलीला

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में भव्य रामलीला का आयोजन होगा. इस रामलीला में बॉलीवुड सितारे किरदार निभाएंगे. इस रामलीला को सिर्फ सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर शाम 7 बजे से 10 बजे तक दिखाया जाएगा.

अयोध्या की रामलीला
अयोध्या की रामलीला
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 2:11 PM IST

अयोध्या: 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में भव्य रामलीला होगी. बॉलीवुड सितारे इस रामलीला में किरदार निभाएंगे. रामलीला को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. रामलीला मंचन स्थल पर साफ-सफाई और समतलीकरण का काम नगर निगम करवा रहा है तो वहीं सेट लगाने का शुभारंभ 6 अक्टूबर को आयोजन समिति से जुड़े सदस्य करेंगे. इसके बाद एक हफ्ते में सेट तैयार होगा और 14 अक्टूबर से रामलीला का रिहर्सल शुरू हो जाएगा. 17 अक्टूबर से इस भव्य रामलीला का मंचन शुरू होगा, जिसमें कई नामचीन बॉलीवुड स्टार मंच से रामलीला के संवाद प्रस्तुत करेंगे.

अयोध्या की रामलीला को लेकर बॉलीवुड स्टार बेहद उत्साहित
रामलीला के शुरू होने से पहले ही इस रामलीला में अभिनय करने वाले तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने अपने वीडियो जारी कर इस बात की खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि उनके लिए यह गर्व का विषय है कि पहली बार उन्हें अयोध्या में रामलीला मंचन में हिस्सा लेने का मौका मिला है. बॉलीवुड स्टार से भरी इस रामलीला कमेटी में लंकापति रावण का किरदार निभा रहे शहबाज खान और उनके साथ रामलीला में अन्य किरदार निभा रहे कलाकारों ने अपना वीडियो जारी कर रामलीला में अभिनय के प्रति अपनी खुशी जाहिर की है. सबसे बड़ी बात यह है कि भगवान श्रीराम के चरण पृथ्वी पर जहां-जहां पड़े, वहां की मिट्टी को रामलीला में दिखाया जाएगा. किसी भी रामलीला में यह पहली बार होने जा रहा है जब 17 जगहों ऋषम्मुक पर्वत, किष्किंघा (हम्पी कर्नाटक), चक्रतीर्थ (तुंगमुद्रा नदी के पास), विश्वामित्र आश्रम, संगम(इलाहाबाद), नंदी ग्राम (हनुमान भरत मिलाप), भरतकुंड, जटातीर्थ, रामेश्वर मंदिर, विमुंडी तीर्घ (तमिलनाडु), दर्भशमनम (तमिलनाडु), दंडक वन (महानदी, शबरी, गोदावरी नदी के किनारे यात्रा की), कावेरी नदी के किनारे यात्रा की, सीता-कुंड (बीकापुर), भदर्शा (नंदी ग्राम के पास, अयोध्या), श्रृंगवेरपुर, अक्षयवर (इलाहाबाद), धनुषकोटी की मिट्टी के रामलीला में लाइव दर्शन होंगे. यह रामलीला 17 से 25 अक्टूबर तक अयोध्या में सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला मंदिर परिसर में होगी.

रामलीला में अहम किरदार निभा रहे राकेश बेदी ने कहा कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पहली बार अयोध्या में यह रामलीला होने जा रही है. इस रामलीला का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व का विषय है.

इस रामलीला में सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी अंगद की भूमिका में तो वहीं सांसद (गोरखपुर) और फिल्म स्टार रवि किशन भरत की भूमिका में नजर आएंगे. इसी तरह फिल्म स्टार बिन्दु दारा सिंह हनुमान, फिल्म स्टार असरानी नारद मुनी, फिल्म स्टार रजा मुराद अहिरावण और फिल्म स्टार शाहबाज खान रावण की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं सोनू डागर राम के किरदार में, जबकि कविता जोशी सीता के किरदार में अपना रोल निभाएंगी. ऐसे ही कई सितारे रामलीला का किरदार निभाएंगे.

अयोध्या की रामलीला के मंचन में दर्शकों को आने की स्वीकृति बिल्कुल नहीं है. रामलीला को सिर्फ सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर ही 17 से 25 अक्टूबर तक शाम 7 बजे से 10 बजे तक दिखाया जाएगा. इस रामलीला का मंचन लक्ष्मण किला सरयू नदी तट, अयोध्या में होगा.

अयोध्या: 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में भव्य रामलीला होगी. बॉलीवुड सितारे इस रामलीला में किरदार निभाएंगे. रामलीला को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. रामलीला मंचन स्थल पर साफ-सफाई और समतलीकरण का काम नगर निगम करवा रहा है तो वहीं सेट लगाने का शुभारंभ 6 अक्टूबर को आयोजन समिति से जुड़े सदस्य करेंगे. इसके बाद एक हफ्ते में सेट तैयार होगा और 14 अक्टूबर से रामलीला का रिहर्सल शुरू हो जाएगा. 17 अक्टूबर से इस भव्य रामलीला का मंचन शुरू होगा, जिसमें कई नामचीन बॉलीवुड स्टार मंच से रामलीला के संवाद प्रस्तुत करेंगे.

अयोध्या की रामलीला को लेकर बॉलीवुड स्टार बेहद उत्साहित
रामलीला के शुरू होने से पहले ही इस रामलीला में अभिनय करने वाले तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने अपने वीडियो जारी कर इस बात की खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि उनके लिए यह गर्व का विषय है कि पहली बार उन्हें अयोध्या में रामलीला मंचन में हिस्सा लेने का मौका मिला है. बॉलीवुड स्टार से भरी इस रामलीला कमेटी में लंकापति रावण का किरदार निभा रहे शहबाज खान और उनके साथ रामलीला में अन्य किरदार निभा रहे कलाकारों ने अपना वीडियो जारी कर रामलीला में अभिनय के प्रति अपनी खुशी जाहिर की है. सबसे बड़ी बात यह है कि भगवान श्रीराम के चरण पृथ्वी पर जहां-जहां पड़े, वहां की मिट्टी को रामलीला में दिखाया जाएगा. किसी भी रामलीला में यह पहली बार होने जा रहा है जब 17 जगहों ऋषम्मुक पर्वत, किष्किंघा (हम्पी कर्नाटक), चक्रतीर्थ (तुंगमुद्रा नदी के पास), विश्वामित्र आश्रम, संगम(इलाहाबाद), नंदी ग्राम (हनुमान भरत मिलाप), भरतकुंड, जटातीर्थ, रामेश्वर मंदिर, विमुंडी तीर्घ (तमिलनाडु), दर्भशमनम (तमिलनाडु), दंडक वन (महानदी, शबरी, गोदावरी नदी के किनारे यात्रा की), कावेरी नदी के किनारे यात्रा की, सीता-कुंड (बीकापुर), भदर्शा (नंदी ग्राम के पास, अयोध्या), श्रृंगवेरपुर, अक्षयवर (इलाहाबाद), धनुषकोटी की मिट्टी के रामलीला में लाइव दर्शन होंगे. यह रामलीला 17 से 25 अक्टूबर तक अयोध्या में सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला मंदिर परिसर में होगी.

रामलीला में अहम किरदार निभा रहे राकेश बेदी ने कहा कि राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पहली बार अयोध्या में यह रामलीला होने जा रही है. इस रामलीला का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व का विषय है.

इस रामलीला में सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी अंगद की भूमिका में तो वहीं सांसद (गोरखपुर) और फिल्म स्टार रवि किशन भरत की भूमिका में नजर आएंगे. इसी तरह फिल्म स्टार बिन्दु दारा सिंह हनुमान, फिल्म स्टार असरानी नारद मुनी, फिल्म स्टार रजा मुराद अहिरावण और फिल्म स्टार शाहबाज खान रावण की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं सोनू डागर राम के किरदार में, जबकि कविता जोशी सीता के किरदार में अपना रोल निभाएंगी. ऐसे ही कई सितारे रामलीला का किरदार निभाएंगे.

अयोध्या की रामलीला के मंचन में दर्शकों को आने की स्वीकृति बिल्कुल नहीं है. रामलीला को सिर्फ सैटलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर ही 17 से 25 अक्टूबर तक शाम 7 बजे से 10 बजे तक दिखाया जाएगा. इस रामलीला का मंचन लक्ष्मण किला सरयू नदी तट, अयोध्या में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.