अयोध्या : लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा ने एक मजबूत जनादेश के साथ सत्ता में कदम रखा है. वहीं अयोध्या में यह सवाल फिर खड़ा हो गया कि क्या वाकई में इस बार भाजपा अयोध्या में 70 साल से विवादित राम मंदिर मामले को सुलझा पाएगी. इन्हीं प्रश्नों के साथ ईटीवी में विशेष बातचीत में रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र ने कहा कि रामलला के मंदिर को बनवाना किसी भी पार्टी के बस का नहीं है.
ये बोले पुजारी सत्येंद्र
- राम मंदिर भगवान की इच्छा से ही बनेगा, सरकार की इच्छा से नहीं.
- राम का नाम लेने से बीजेपी सत्ता में जरूर आ गई है, लेकिन राम मंदिर उनकी इच्छा से नहीं बनेगा.
- सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का मामला विचाराधीन है.
- जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश होगा, तभी राम मंदिर बनेगा.
- किसी सरकार के आने-जाने से कुछ नहीं होने वाला है.