ETV Bharat / state

खत्म होगा पत्थरों का 28 साल का इंतजार, राम मंदिर के रूप में लेंगे आकार

यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 28 साल पहले राजस्थान से लाए गए पत्थरों का इंतजार अब खत्म होने को है. राम मंदिर भूमि पूजन के बाद ही इन पत्थरों को राम मंदिर के रूप में एक नया आकार मिलना शुरू हो जाएगा.

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 8:02 PM IST

etv bharat
पत्थरों को राम मंदिर के रूप में मिलेगा नया आकार.

अयोध्या: राम मंदिर का निर्माण एक न एक दिन जरूर प्रशस्त होगा, शायद ऐसा ही कुछ सोचकर 28 साल पहले साल 1992 में श्रीराम जन्म न्यास ने मंदिर निर्माण कार्यशाला की स्थापना की थी. राजस्थान से भारी संख्या में पत्थर यहां पर भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए लाकर रखे गए थे. पत्थरों को आकार देने के लिए कारीगर भी जुट गए, लेकिन राम भक्तों की अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर बनने की अवधि बढ़ती ही जा रही थी, जिससे भक्त मायूस भी हो रहे थे. उनके दिल भी पत्थर की मानिंद होते जा रहे थे, लेकिन भगवान को अपने भक्तों की भक्ति पर जरा भी संदेह नहीं था. मंदिर निर्माण कार्यशाला में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर बनने के लिए रखे पत्थरों को अब जल्द ही नया आकार मिल जाएगा.

पत्थरों को राम मंदिर के रूप में मिलेगा नया आकार.

पत्थरों को मिलेगा नया रूप
अयोध्या में रामलला का मंदिर बनाने के लिए अयोध्यावासी भव्य राम मंदिर का सपना देख रहे थे. भक्तों की तरह ही राम मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखे इन पत्थरों को भी आकार लेने के लिए दशकों का इंतजार करना पड़ा है. कार्यशाला में लगभग एक लाख घन फुट पत्थर रखे हुए हैं. इन पर मिट्टी की कई परतें जम चुकी हैं, लेकिन अब इन्हें चमकाने का काम तेजी से किया जाएगा. दिल्ली की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पत्थरों को चमकाने का काम करेगी. पत्थरों को चमकाने के लिए 23 तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है.

पढ़ें- राम मंदिर आंदोलन के साथ देश की सियासत ने कैसे ली करवट, जानें संघर्ष की कहानी

यहां पर रखे पत्थर मंदिर के भूतल के हैं. अब तक सिंहद्वार, नृत्य मंडप, रंग मंडप, कोली गर्भग्रह, स्तम्भ बीम और छत के पत्थर तराशे से जा चुके हैं. जल्द ही मंदिर के प्रथम तल के पत्थरों को तराशने का काम भी शुरू हो जाएगा. इसके अलावा अब तीन मंजिल तक का मंदिर बनना है. लिहाजा, अन्य पत्थरों के आने का भी सिलसिला शुरू होगा. बता दें कि 11 मई को राम जन्मभूमि परिसर में भूमि को समतल करने का काम प्रारंभ हुआ था. यहां पर देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां पुष्प कलश और नक्काशीदार खंभों के अवशेष मिले थे. निर्माण कार्यशाला में रखे तमाम पत्थर तो कारीगरों ने चमका दिए हैं, लेकिन अभी ऐसे काफी संख्या में पत्थर रखे हुए हैं, जिन पर मिट्टी जमी हुई है. अब इन सभी पत्थरों को स्टोन क्लीनिक के साथ कई तरह के रिमूवर का प्रयोग कर साफ किया जाएगा. इन पत्थरों को साफ करने में स्टेन, एल्बो सीमेंट, डस्ट रिमूवर और पेंट रिमूवर का प्रयोग होगा.

28 साल का इंतजार खत्म
यह सभी पत्थर राजस्थान के भरतपुर के बंसी पहाड़पुर के हैं. इन पत्थरों के बारे में ऐसा माना जाता है कि इनकी क्वॉलिटी इतनी बेहतर होती है कि ये लंबे समय तक चमचमाते रहते हैं. इन पत्थरों की उम्र तकरीबन 5000 साल तक मानी जाती है. ऐसा भी माना जाता है कि इन पत्थरों पर जब पानी पड़ता है, तो इन पर काई जमने के बजाय और ज्यादा निखरता आ जाती है. हजारों वर्ष तक इन पत्थरों की चमक बरकरार रहती है. ऐसे में यह तय है कि यह पत्थर जब रामलला के मंदिर को आकार देंगे, तो यह हजार साल तक ऐसे ही अपनी चमक बरकरार रखेंगे. कारसेवक पुरम स्थित मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखें, इन पत्थरों पर विभिन्न भाषाओं में जय श्रीराम लिखा हुआ भी नजर आ जाएगा.

दरअसल, देश के विभिन्न इलाकों से जब भी भक्त अयोध्या घूमने के लिए आते हैं, तो यहां पर अपनी आस्था पत्थरों पर जय श्री राम लिख कर दर्शाते हैं. उनकी ये मनोकामना होती है कि जल्द भव्य राम मंदिर का निर्माण हो. अब रामलला ने उनकी यह मनोकामना भी पूर्ण कर दी है. 5 अगस्त से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या राम जन्म भूमि पर भूमि पूजन करते ही मंदिर आकार लेना शुरु कर देगा और भक्तों की सदियों की प्रतीक्षा समाप्त होगी.


पढ़ें-अयोध्या LIVE : जानिए, कैसी चल रही भूमि पूजन की तैयारी


28 साल का इंतजार खत्म

अब से तीन से साढ़े तीन साल के अंदर जब अयोध्या में रामलला का भव्य राम मंदिर तैयार होगा, तो 28 सालों से निर्माण कार्यशाला में रखे यह पत्थर मंदिर के हर तरफ लगे हुए नजर आएंगे. पत्थरों का 28 साल का मंदिर निर्माण का आकार लेने का इंतजार खत्म होगा, तो भक्तों का सैकड़ों साल का मंदिर निर्माण होने का सपना पूरा होगा.

अयोध्या: राम मंदिर का निर्माण एक न एक दिन जरूर प्रशस्त होगा, शायद ऐसा ही कुछ सोचकर 28 साल पहले साल 1992 में श्रीराम जन्म न्यास ने मंदिर निर्माण कार्यशाला की स्थापना की थी. राजस्थान से भारी संख्या में पत्थर यहां पर भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए लाकर रखे गए थे. पत्थरों को आकार देने के लिए कारीगर भी जुट गए, लेकिन राम भक्तों की अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर बनने की अवधि बढ़ती ही जा रही थी, जिससे भक्त मायूस भी हो रहे थे. उनके दिल भी पत्थर की मानिंद होते जा रहे थे, लेकिन भगवान को अपने भक्तों की भक्ति पर जरा भी संदेह नहीं था. मंदिर निर्माण कार्यशाला में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर बनने के लिए रखे पत्थरों को अब जल्द ही नया आकार मिल जाएगा.

पत्थरों को राम मंदिर के रूप में मिलेगा नया आकार.

पत्थरों को मिलेगा नया रूप
अयोध्या में रामलला का मंदिर बनाने के लिए अयोध्यावासी भव्य राम मंदिर का सपना देख रहे थे. भक्तों की तरह ही राम मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखे इन पत्थरों को भी आकार लेने के लिए दशकों का इंतजार करना पड़ा है. कार्यशाला में लगभग एक लाख घन फुट पत्थर रखे हुए हैं. इन पर मिट्टी की कई परतें जम चुकी हैं, लेकिन अब इन्हें चमकाने का काम तेजी से किया जाएगा. दिल्ली की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पत्थरों को चमकाने का काम करेगी. पत्थरों को चमकाने के लिए 23 तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है.

पढ़ें- राम मंदिर आंदोलन के साथ देश की सियासत ने कैसे ली करवट, जानें संघर्ष की कहानी

यहां पर रखे पत्थर मंदिर के भूतल के हैं. अब तक सिंहद्वार, नृत्य मंडप, रंग मंडप, कोली गर्भग्रह, स्तम्भ बीम और छत के पत्थर तराशे से जा चुके हैं. जल्द ही मंदिर के प्रथम तल के पत्थरों को तराशने का काम भी शुरू हो जाएगा. इसके अलावा अब तीन मंजिल तक का मंदिर बनना है. लिहाजा, अन्य पत्थरों के आने का भी सिलसिला शुरू होगा. बता दें कि 11 मई को राम जन्मभूमि परिसर में भूमि को समतल करने का काम प्रारंभ हुआ था. यहां पर देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां पुष्प कलश और नक्काशीदार खंभों के अवशेष मिले थे. निर्माण कार्यशाला में रखे तमाम पत्थर तो कारीगरों ने चमका दिए हैं, लेकिन अभी ऐसे काफी संख्या में पत्थर रखे हुए हैं, जिन पर मिट्टी जमी हुई है. अब इन सभी पत्थरों को स्टोन क्लीनिक के साथ कई तरह के रिमूवर का प्रयोग कर साफ किया जाएगा. इन पत्थरों को साफ करने में स्टेन, एल्बो सीमेंट, डस्ट रिमूवर और पेंट रिमूवर का प्रयोग होगा.

28 साल का इंतजार खत्म
यह सभी पत्थर राजस्थान के भरतपुर के बंसी पहाड़पुर के हैं. इन पत्थरों के बारे में ऐसा माना जाता है कि इनकी क्वॉलिटी इतनी बेहतर होती है कि ये लंबे समय तक चमचमाते रहते हैं. इन पत्थरों की उम्र तकरीबन 5000 साल तक मानी जाती है. ऐसा भी माना जाता है कि इन पत्थरों पर जब पानी पड़ता है, तो इन पर काई जमने के बजाय और ज्यादा निखरता आ जाती है. हजारों वर्ष तक इन पत्थरों की चमक बरकरार रहती है. ऐसे में यह तय है कि यह पत्थर जब रामलला के मंदिर को आकार देंगे, तो यह हजार साल तक ऐसे ही अपनी चमक बरकरार रखेंगे. कारसेवक पुरम स्थित मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखें, इन पत्थरों पर विभिन्न भाषाओं में जय श्रीराम लिखा हुआ भी नजर आ जाएगा.

दरअसल, देश के विभिन्न इलाकों से जब भी भक्त अयोध्या घूमने के लिए आते हैं, तो यहां पर अपनी आस्था पत्थरों पर जय श्री राम लिख कर दर्शाते हैं. उनकी ये मनोकामना होती है कि जल्द भव्य राम मंदिर का निर्माण हो. अब रामलला ने उनकी यह मनोकामना भी पूर्ण कर दी है. 5 अगस्त से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या राम जन्म भूमि पर भूमि पूजन करते ही मंदिर आकार लेना शुरु कर देगा और भक्तों की सदियों की प्रतीक्षा समाप्त होगी.


पढ़ें-अयोध्या LIVE : जानिए, कैसी चल रही भूमि पूजन की तैयारी


28 साल का इंतजार खत्म

अब से तीन से साढ़े तीन साल के अंदर जब अयोध्या में रामलला का भव्य राम मंदिर तैयार होगा, तो 28 सालों से निर्माण कार्यशाला में रखे यह पत्थर मंदिर के हर तरफ लगे हुए नजर आएंगे. पत्थरों का 28 साल का मंदिर निर्माण का आकार लेने का इंतजार खत्म होगा, तो भक्तों का सैकड़ों साल का मंदिर निर्माण होने का सपना पूरा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.