अयोध्या: राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय और सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दोनों लखनऊ पहुंचे चुके हैं. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की अगली बैठक दिल्ली में 20 अगस्त को प्रस्तावित है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पीएम मोदी, राष्ट्रपति, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत अन्य देश के दिग्गज नेताओं को राम मंदिर भूमिपूजन का प्रसाद भेंट करेंगे. कोरोना संक्रमित होने के चलते ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास बैठक में शामिल नहीं होंगे.
बता दें कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर नृत्य गोपाल दास महाराज चार दिन के प्रवास पर मथुरा पहुंचे थे. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम होने के बाद देर रात्रि नृत्य गोपाल दास महाराज मथुरा जंक्शन के सीताराम मंदिर में प्रवास पर रुके. गुरुवार सुबह नृत्य गोपाल दास महाराज की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके तुरंत बाद सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी. नृत्य गोपाल दास महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था.
राम मंदिर भूमि पूजन
गौरतलब है कि पांच अगस्त को रामलला की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया था. यह भूमि पूजन कई मायनों में काफी अहम रही. यहां पर 3.50 फीट का गड्ढा खोदकर पाताल देवता की आराधना की गई थी. मंदिर की नींव में सात पवित्र नदियों की मिट्टी और गंगा, जमुना सरस्वती का कलश में पावन जल रखा गया था. इस पूजन के लिए देश भर के लगभग 8000 पवित्र स्थानों से अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए मिट्टी और पवित्र जल अयोध्या लाया गया था. हजारों पवित्र स्थानों से जल और मिट्टी भूमि पूजन में प्रयोग होने से पूरे देश में सामाजिक समरसता का संदेश पहुंचा था.