अयोध्याः रिकाबगंज क्षेत्र में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सोमवार को घर घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग लेने का अभियान शुरू किया. अभियान की अगुवाई राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने की. इस दौरान ट्रस्ट के अन्य वरिष्ठ सदस्यों में डॉ. अनिल मिश्र भी शामिल रहे. सैकड़ों की संख्या में मौजूद विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में रिकाबगंज क्षेत्र में सड़क पर मौजूद दुकानदारों और घरों में राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र किया गया.
15 फरवरी तक चलेगा अभियान
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि समर्पण निधि के लिए एक फरवरी से 15 फरवरी तक अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान अयोध्या और उसके आसपास के जनपदों में चलेगा. सोमवार को सब्जी वाले, ठेले वाले और किराना पटरी दुकानदारों से समर्पण निधि देने का आह्वान किया गया है.
10 से लेकर 1000 रुपये तक के कूपन तैयार
महासचिव ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता घर-घर, दुकान-दुकान जा कर अभियान के माध्यम से समर्पण निधि जुटाएंगे. उन्होंने कहा कि जिसका जो सामर्थ्य होगा वह अपनी सामर्थ्य के अनुसार राम मंदिर निर्माण में समर्पण निधि देकर सहयोग करेंगे. आम जनता से आर्थिक सहयोग लेने के लिए 10 से लेकर 1000 रुपये तक के कूपन तैयार किए गए हैं.
महापौर सहित कई अन्य बड़ी हस्तियां रहीं मौजूद
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा शुरू किए गए इस विशेष अभियान के दौरान संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ सदस्यों में ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा के अलावा अध्यक्ष भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित क्षेत्रीय पार्षद और भाजपा की महिला मोर्चा की तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहीं.