ETV Bharat / state

राम मंदिर का नया वीडियो आया सामने, ट्रस्ट ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की कविता के साथ बनाया वीडियो - श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समय-समय पर मंदिर निर्माण कार्य की जानकारी तस्वीरें और वीडियो राम भक्तों के साथ शेयर करते रहते हैं.

राम मंदिर
राम मंदिर
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 11:50 AM IST

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शेयर किया वीडियो

अयोध्याः भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में इन दिनों प्राकट्य उत्सव मनाया जा रहा है. यह उत्सव अयोध्या में रामनवमी के 15 दिन से पहले शुरू हो जाता है. रामनवमी के मौके पर अयोध्या में भारी संख्या में रामभक्त भी पहुंचते हैं, जो निर्माणाधीन राम मंदिर को देखने के लिए उत्साहित नजर आते हैं. वहीं, दूसरी तरफ अयोध्या राम मंदिर का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समय-समय मंदिर निर्माण के कार्यों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाती रहती है. इसी कड़ी में ट्रस्ट ने एक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता के साथ एक नया वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति को दिखाया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 'ध्वज कभी न झुकेगा कदम कभी ना रुकेगा' कविता के साथ सोशल मीडिया पर रामभक्तों के साथ साझा किया. कविता के माध्यम से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका को भी दर्शाने की कोशिश की.

मंदिर निर्माण की संस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समय-समय पर राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें और फोटो भक्तों के लिए उपलब्ध कराता रहता है. इनसे पता चल जाता है कि राम मंदिर निर्माण कार्य कहां तक पहुंचा. साथ ही यह भी पता चलता है कि राम मंदिर निर्माण पूरा होने से पहले कैसे दिख रहा है. मंदिर का आकार किस प्रकार का है. हर राम भक्त इनको देखने में उत्सुकता दिखाते हैं. ऐसे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समय-समय पर मंदिर निर्माण की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करते रहते हैं. बता दें कि राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य करीब 75% से अधिक पूरा हो चुका है. मंदिर का निर्माण कार्य दिन-रात लगातार जारी है.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शेयर किया वीडियो

अयोध्याः भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में इन दिनों प्राकट्य उत्सव मनाया जा रहा है. यह उत्सव अयोध्या में रामनवमी के 15 दिन से पहले शुरू हो जाता है. रामनवमी के मौके पर अयोध्या में भारी संख्या में रामभक्त भी पहुंचते हैं, जो निर्माणाधीन राम मंदिर को देखने के लिए उत्साहित नजर आते हैं. वहीं, दूसरी तरफ अयोध्या राम मंदिर का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समय-समय मंदिर निर्माण के कार्यों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाती रहती है. इसी कड़ी में ट्रस्ट ने एक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता के साथ एक नया वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति को दिखाया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 'ध्वज कभी न झुकेगा कदम कभी ना रुकेगा' कविता के साथ सोशल मीडिया पर रामभक्तों के साथ साझा किया. कविता के माध्यम से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका को भी दर्शाने की कोशिश की.

मंदिर निर्माण की संस्था श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समय-समय पर राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें और फोटो भक्तों के लिए उपलब्ध कराता रहता है. इनसे पता चल जाता है कि राम मंदिर निर्माण कार्य कहां तक पहुंचा. साथ ही यह भी पता चलता है कि राम मंदिर निर्माण पूरा होने से पहले कैसे दिख रहा है. मंदिर का आकार किस प्रकार का है. हर राम भक्त इनको देखने में उत्सुकता दिखाते हैं. ऐसे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समय-समय पर मंदिर निर्माण की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करते रहते हैं. बता दें कि राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य करीब 75% से अधिक पूरा हो चुका है. मंदिर का निर्माण कार्य दिन-रात लगातार जारी है.

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.