ETV Bharat / state

अयोध्या आंखों देखी: विकास का अध्याय, नए सिरे से हो रहा नगर का उत्थान, बात अयोध्या धाम स्टेशन की - ramlalla pran pratistha

अयोध्या में राम मंदिर 2024 में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlalla Pran Pratistha) 22 जनवरी को है. इसको लेकर अयोध्या नगरी तैयार है. अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Ayodhya International Airport) बन कर तैयार हो गया है. साथ ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन (Ayodhya Dham Railway Station) का स्वरूप ही बदल गया है. देखिए अयोध्या धाम अब कैसा दिख रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 3:53 PM IST

अयोध्या: अयोध्या नगरी में आपका स्वागत है. समूचा विश्व आज अयोध्या धाम का गुणगान कर रहा है. क्योंकि, भगवान राम अयोध्या वापस आ रहे हैं. अपने महल में विराजमान होने जा रहे हैं. हर ओर उत्सव की तैयारी चल रही है. हर ओर विकास ही विकास नजर आ रहा है. नए निर्माण और नई तैयारियां. इस क्रम में आज हम आपसे बात करने जा रहे हैं नवनिर्मित अयोध्या धाम स्टेशन की. इस स्टेशन का नाम अयोध्या जंक्शन था, जो दर्शननगर स्टेशन के बाद और फैजाबाद रेलवे स्टेशन से पहले पड़ता है. अब ये अयोध्या धाम हो चुका है. इसकी काया बदल गई है. आपको यहां एक अद्भुत अहसास होने वाला है.

अयोध्या धाम के अंदर की खूबसूरत तस्वीर
अयोध्या धाम के अंदर की खूबसूरत तस्वीर

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन काफी अद्भुत और पहले ही अपेक्षा विस्तार में बन चुका है. जहां पहले एक छोटा स्टेशन आपको दिखाई देता था. अब उसके साथ ही लगभग 10 गेट से अधिक परिसर का स्टेशन बनकर तैयार है. 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. इसके बाद से इस स्टेशन को लोगों ने खूब सर्च करना शुरू कर दिया. करें भी क्यों न. जहां भगवान राम का धाम है, वहां का स्टेशन कैसा भव्य बना है, इसे हर कोई देखना चाहेगा. इतना ही नहीं आपको वर्तमान में यह पर्यटन स्थल जैसा महसूस होने वाला है. लोगों की संख्या यात्रा करने के लिए कम, बल्कि इस स्टेशन को देखने के लिए अधिक आ रही है.

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के अंदर की तस्वीर
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के अंदर की तस्वीर

प्लेटफॉर्म 2 और 3 काफी चौड़ा हो चुका

अयोध्या धाम स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 नवनिर्मित हुआ है. पहले यहां पर रुकने की व्यवस्था का एक बड़ा अभाव देखने को मिलता था. हमने इस बदलाव को महसूस करते हुए एक यात्री से बात की. वह लखनऊ जाने के लिए साबरमती एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने अपना नाम राकेश मिश्रा बताया. अयोध्या के ही मूल निवासी हैं. वे बताते हैं कि पहले इस स्टेशन पर सुविधाओं का एक बड़ा अभाव देखने को मिलता था. अब इस स्टेशन का नवनिर्माण हो जाने के बाद से यहां पर काफी स्पेस हो गया है. बैठने के लिए व्यवस्थाएं दी गई हैं और प्लेटफॉर्म भी काफी चौड़ा हो चुका है. पहले तो इसकी चौड़ाई काफी कम थी.

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का बदला स्वरूप
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का बदला स्वरूप

भव्य बिल्डिंग बनकर तैयार

राकेश मिश्रा से पूछा कि स्टेशन की बिल्डिंग में क्या बदलाव देख रहे हैं. वे कहते हैं कि हमारा बचपन ही यहीं बीता है. यह स्टेशन परिसर लगभग एक से दो बिल्डिंग में था, जिसमें जगह काफी कम थी. मतलब ये कि आपको सिर्फ टिकट कटाने से लेकर ट्रेन की सामान्य इंक्वायरी ही मिल सकती थी. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. दस से अधिक गेट वाला एक भव्य भवन आपके सामने दिखाई पड़ रहा है. इसमें लिफ्ट की सुविधा है, एस्केलेटर की सुविधा है. फुल एसी वेटिंग रूम, फूड पार्क जैसी सुविधाएं आपको यहां पर मिलने वाली हैं. और क्या चाहिए? विकास की इस धारा में इसका भी नवनिर्माण होना अपने आप में बड़ी बात है.

अयोध्या धार रेलवे स्टेशन के बाहर का नजारा
अयोध्या धार रेलवे स्टेशन के बाहर का नजारा

फुट ओवरब्रिज से लेकर प्लेटफॉर्म पर काम

बात करते-करते अचानक हमारी नजर पास में बने फुट ओवरब्रिज पर पड़ी. यह अभी नया बना लग रहा था. राकेश मिश्रा से इसके बारे में पूछा. उन्होंने बताया कि इस पूरे स्टेशन का भव्य निर्माण चालू है. पास में ट्रकों से गिर रही गिट्टियों को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि ये काम अभी प्लेटफॉर्म को लेकर चल रहा है. विस्तारीकरण और अधिक होने वाला है. इससे हमें सुविधा काफी मिलेगी. यात्रियों को पहले पुराने ब्रिज से होकर गुजरना पड़ता था. उसकी चौड़ाई इससे काफी कम थी. अब तो काफी शानदार ब्रिज बनाया गया है. अच्छी खासी भीड़ यहां से गुजर सकती है. यह मानकर चलिए अयोध्या धाम में बना अयोध्या धाम स्टेशन आपको भव्य नगर की अनुभूति कराएगा.

यह भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उत्तराखंड की 28 पवित्र नदियों का जल रामपुर से अयोध्या रवाना

यह भी पढ़ें: मंदिर निर्माण के लिए पेंशन की राशि दान करने पहुंची 103 वर्ष की वृद्धा, 20 किमी की दूरी तय कर पहुंची डीएम कार्यालय

अयोध्या: अयोध्या नगरी में आपका स्वागत है. समूचा विश्व आज अयोध्या धाम का गुणगान कर रहा है. क्योंकि, भगवान राम अयोध्या वापस आ रहे हैं. अपने महल में विराजमान होने जा रहे हैं. हर ओर उत्सव की तैयारी चल रही है. हर ओर विकास ही विकास नजर आ रहा है. नए निर्माण और नई तैयारियां. इस क्रम में आज हम आपसे बात करने जा रहे हैं नवनिर्मित अयोध्या धाम स्टेशन की. इस स्टेशन का नाम अयोध्या जंक्शन था, जो दर्शननगर स्टेशन के बाद और फैजाबाद रेलवे स्टेशन से पहले पड़ता है. अब ये अयोध्या धाम हो चुका है. इसकी काया बदल गई है. आपको यहां एक अद्भुत अहसास होने वाला है.

अयोध्या धाम के अंदर की खूबसूरत तस्वीर
अयोध्या धाम के अंदर की खूबसूरत तस्वीर

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन काफी अद्भुत और पहले ही अपेक्षा विस्तार में बन चुका है. जहां पहले एक छोटा स्टेशन आपको दिखाई देता था. अब उसके साथ ही लगभग 10 गेट से अधिक परिसर का स्टेशन बनकर तैयार है. 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. इसके बाद से इस स्टेशन को लोगों ने खूब सर्च करना शुरू कर दिया. करें भी क्यों न. जहां भगवान राम का धाम है, वहां का स्टेशन कैसा भव्य बना है, इसे हर कोई देखना चाहेगा. इतना ही नहीं आपको वर्तमान में यह पर्यटन स्थल जैसा महसूस होने वाला है. लोगों की संख्या यात्रा करने के लिए कम, बल्कि इस स्टेशन को देखने के लिए अधिक आ रही है.

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के अंदर की तस्वीर
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के अंदर की तस्वीर

प्लेटफॉर्म 2 और 3 काफी चौड़ा हो चुका

अयोध्या धाम स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 नवनिर्मित हुआ है. पहले यहां पर रुकने की व्यवस्था का एक बड़ा अभाव देखने को मिलता था. हमने इस बदलाव को महसूस करते हुए एक यात्री से बात की. वह लखनऊ जाने के लिए साबरमती एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने अपना नाम राकेश मिश्रा बताया. अयोध्या के ही मूल निवासी हैं. वे बताते हैं कि पहले इस स्टेशन पर सुविधाओं का एक बड़ा अभाव देखने को मिलता था. अब इस स्टेशन का नवनिर्माण हो जाने के बाद से यहां पर काफी स्पेस हो गया है. बैठने के लिए व्यवस्थाएं दी गई हैं और प्लेटफॉर्म भी काफी चौड़ा हो चुका है. पहले तो इसकी चौड़ाई काफी कम थी.

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का बदला स्वरूप
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का बदला स्वरूप

भव्य बिल्डिंग बनकर तैयार

राकेश मिश्रा से पूछा कि स्टेशन की बिल्डिंग में क्या बदलाव देख रहे हैं. वे कहते हैं कि हमारा बचपन ही यहीं बीता है. यह स्टेशन परिसर लगभग एक से दो बिल्डिंग में था, जिसमें जगह काफी कम थी. मतलब ये कि आपको सिर्फ टिकट कटाने से लेकर ट्रेन की सामान्य इंक्वायरी ही मिल सकती थी. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. दस से अधिक गेट वाला एक भव्य भवन आपके सामने दिखाई पड़ रहा है. इसमें लिफ्ट की सुविधा है, एस्केलेटर की सुविधा है. फुल एसी वेटिंग रूम, फूड पार्क जैसी सुविधाएं आपको यहां पर मिलने वाली हैं. और क्या चाहिए? विकास की इस धारा में इसका भी नवनिर्माण होना अपने आप में बड़ी बात है.

अयोध्या धार रेलवे स्टेशन के बाहर का नजारा
अयोध्या धार रेलवे स्टेशन के बाहर का नजारा

फुट ओवरब्रिज से लेकर प्लेटफॉर्म पर काम

बात करते-करते अचानक हमारी नजर पास में बने फुट ओवरब्रिज पर पड़ी. यह अभी नया बना लग रहा था. राकेश मिश्रा से इसके बारे में पूछा. उन्होंने बताया कि इस पूरे स्टेशन का भव्य निर्माण चालू है. पास में ट्रकों से गिर रही गिट्टियों को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि ये काम अभी प्लेटफॉर्म को लेकर चल रहा है. विस्तारीकरण और अधिक होने वाला है. इससे हमें सुविधा काफी मिलेगी. यात्रियों को पहले पुराने ब्रिज से होकर गुजरना पड़ता था. उसकी चौड़ाई इससे काफी कम थी. अब तो काफी शानदार ब्रिज बनाया गया है. अच्छी खासी भीड़ यहां से गुजर सकती है. यह मानकर चलिए अयोध्या धाम में बना अयोध्या धाम स्टेशन आपको भव्य नगर की अनुभूति कराएगा.

यह भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उत्तराखंड की 28 पवित्र नदियों का जल रामपुर से अयोध्या रवाना

यह भी पढ़ें: मंदिर निर्माण के लिए पेंशन की राशि दान करने पहुंची 103 वर्ष की वृद्धा, 20 किमी की दूरी तय कर पहुंची डीएम कार्यालय

Last Updated : Jan 14, 2024, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.