ETV Bharat / state

सितारों की रामलीला: राम ने सीता को पहनाया वरमाला, भक्तों ने लगाया जयकारा - padmashree malini awasthi

भगवान राम (Lord Ram) की भूमिका निभा रहे राहुल बुच्चर (Rahul Buchar) ने माता सीता (Maa Sita) की भूमिका निभा रही फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री (Film Actress Bhagyashree) के गले में जैसे ही वरमाला डाली पूरा परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. चारों तरफ तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी.

राम ने सीता को पहनाया सांकेतिक वरमाला
राम ने सीता को पहनाया सांकेतिक वरमाला
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 10:06 PM IST

अयोध्या: भगवान राम (Lord Ram) की भूमिका निभा रहे राहुल बुच्चर (Rahul Buchar) ने माता सीता (Maa Sita) की भूमिका निभा रही फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री (Film Actress Bhagyashree) के गले में जैसे ही वरमाला डाली पूरा परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. चारों तरफ तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी.

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम (Lord Ram) की पावन नगरी अयोध्या (Ayodhya) के सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में चल रही अयोध्या की रामलीला (Ramlila of Ayodhya) को बड़ी तादाद में सोशल मीडिया और टीवी के जरिए श्रद्धालु और दर्शक देख रहे हैं. रामलीला मंचन में सीता स्वयंवर (Sita Swayamber) का संवाद संपन्न हुआ, जिसमें भगवान राम की भूमिका निभा रहे राहुल बुच्चर ने माता सीता की भूमिका निभा रही फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री के गले में जैसे ही वरमाला डाली पूरा परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा और चारों तरफ तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी. दोनों ही कलाकारों ने बेहद खूबसूरती से अपने किरदार को निभाया है. इस रामलीला में कई बॉलीवुड स्टार विभिन्न पात्रों को निभा रहे हैं.

राम ने सीता को पहनाया वरमाला
रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि 6 अक्टूबर से शुरू हुई यह रामलीला 16 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें विजयदशमी (Vijay Dashmi) के दिन रावण दहन (Ravan) के साथ रामलीला का समापन होगा. इस बार भी विशेष रूप से दिल्ली से मंगाए जा रहे रावण को जलाया जाएगा. सुभाष मलिक ने बताया कि पिछले वर्ष इस रामलीला को करीब 16 करोड़ दर्शकों ने देखा था. इस बार हमारा लक्ष्य है कि 25 करोड़ से अधिक दर्शक भगवान राम की रामलीला को देखें. इसके लिए टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से रामलीला का 26 भाषाओं में प्रसारण कराया जा रहा है.
अयोध्या में सितारों की रामलीला
अयोध्या में सितारों की रामलीला



मालिनी अवस्थी निभाएंगी शबरी का किरदार

पिछले वर्ष यह रामलीला शुरू की गई थी. दूसरे वर्ष में कई और बड़े कलाकारों ने इस रामलीला में अपना किरदार निभाने में इच्छा जताई. पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी (folk singer malini awasthi) 11 अक्टूबर को माता शबरी का किरदार निभाएंगी. मालिनी अवस्थी ने बताया कि उनके लिए यह परम सौभाग्य की बात है कि जिन के भजन वह हमेशा से गाती चली आई हैं. उनकी लीला में माता शबरी का किरदार निभाने का मौका मिला है. माता शबरी (Mata Sabri) को भगवान राम की परम भक्त का दर्जा प्राप्त है. इस किरदार को निभा कर मैं अपने आप को धन्य मानती हूं.

अयोध्या में सितारों की रामलीला
अयोध्या में सितारों की रामलीला



इसे भी पढ़ें- अयोध्या रामलीला : माता शबरी का किरदार निभाएंगी पद्मश्री मालिनी अवस्थी



आपको बताते चलें कि अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड के स्टार शहबाज खान, बिंदु दारा सिंह, रजा मुराद, शक्ति कपूर भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन, मनोज तिवारी सहित कई अन्य बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं.

अयोध्या में सितारों की रामलीला
अयोध्या में सितारों की रामलीला

अयोध्या: भगवान राम (Lord Ram) की भूमिका निभा रहे राहुल बुच्चर (Rahul Buchar) ने माता सीता (Maa Sita) की भूमिका निभा रही फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री (Film Actress Bhagyashree) के गले में जैसे ही वरमाला डाली पूरा परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. चारों तरफ तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी.

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम (Lord Ram) की पावन नगरी अयोध्या (Ayodhya) के सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में चल रही अयोध्या की रामलीला (Ramlila of Ayodhya) को बड़ी तादाद में सोशल मीडिया और टीवी के जरिए श्रद्धालु और दर्शक देख रहे हैं. रामलीला मंचन में सीता स्वयंवर (Sita Swayamber) का संवाद संपन्न हुआ, जिसमें भगवान राम की भूमिका निभा रहे राहुल बुच्चर ने माता सीता की भूमिका निभा रही फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री के गले में जैसे ही वरमाला डाली पूरा परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा और चारों तरफ तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी. दोनों ही कलाकारों ने बेहद खूबसूरती से अपने किरदार को निभाया है. इस रामलीला में कई बॉलीवुड स्टार विभिन्न पात्रों को निभा रहे हैं.

राम ने सीता को पहनाया वरमाला
रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि 6 अक्टूबर से शुरू हुई यह रामलीला 16 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें विजयदशमी (Vijay Dashmi) के दिन रावण दहन (Ravan) के साथ रामलीला का समापन होगा. इस बार भी विशेष रूप से दिल्ली से मंगाए जा रहे रावण को जलाया जाएगा. सुभाष मलिक ने बताया कि पिछले वर्ष इस रामलीला को करीब 16 करोड़ दर्शकों ने देखा था. इस बार हमारा लक्ष्य है कि 25 करोड़ से अधिक दर्शक भगवान राम की रामलीला को देखें. इसके लिए टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से रामलीला का 26 भाषाओं में प्रसारण कराया जा रहा है.
अयोध्या में सितारों की रामलीला
अयोध्या में सितारों की रामलीला



मालिनी अवस्थी निभाएंगी शबरी का किरदार

पिछले वर्ष यह रामलीला शुरू की गई थी. दूसरे वर्ष में कई और बड़े कलाकारों ने इस रामलीला में अपना किरदार निभाने में इच्छा जताई. पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी (folk singer malini awasthi) 11 अक्टूबर को माता शबरी का किरदार निभाएंगी. मालिनी अवस्थी ने बताया कि उनके लिए यह परम सौभाग्य की बात है कि जिन के भजन वह हमेशा से गाती चली आई हैं. उनकी लीला में माता शबरी का किरदार निभाने का मौका मिला है. माता शबरी (Mata Sabri) को भगवान राम की परम भक्त का दर्जा प्राप्त है. इस किरदार को निभा कर मैं अपने आप को धन्य मानती हूं.

अयोध्या में सितारों की रामलीला
अयोध्या में सितारों की रामलीला



इसे भी पढ़ें- अयोध्या रामलीला : माता शबरी का किरदार निभाएंगी पद्मश्री मालिनी अवस्थी



आपको बताते चलें कि अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड के स्टार शहबाज खान, बिंदु दारा सिंह, रजा मुराद, शक्ति कपूर भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन, मनोज तिवारी सहित कई अन्य बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं.

अयोध्या में सितारों की रामलीला
अयोध्या में सितारों की रामलीला
Last Updated : Oct 10, 2021, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.