अयोध्या : 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है. पहले ही दिन एयर इंडिया और इंडिगो की दो फ्लाइट अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना हुई है, जबकि 6 जनवरी से नियमित रूप से अयोध्या से दिल्ली अहमदाबाद और मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट है और देश के अन्य शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट में उपलब्ध होगी. 30 दिसंबर को आयोजित जनसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बात को प्रमुखता से कहा था कि देश के प्रधानमंत्री की प्रबल इच्छा थी कि अयोध्या का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या की गरिमा और यहां की संस्कृति के अनुरूप होना चाहिए और इस एयरपोर्ट पर वह सब दिखाई देता है जिससे पता चले कि यहां पर आने वाले पर्यटक भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में पहुंचे हैं. इस एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं के नाम पर फाइव स्टार होटल जैसी व्यवस्थाएं दी गई हैं.
मधुबनी पेंटिंग के जरिए एयरपोर्ट के अंदर ही हो जाते हैं पूरी राम कथा के दर्शन
अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करते ही बेहद सुंदर मधुबनी पेंटिंग्स दीवारों पर बनाई गई हैं. इन पेंटिंग्स में भगवान राम के जन्म से लेकर महर्षि वशिष्ठ के आश्रम में शिक्षा लेते हुए भगवान राम के विवाह का वृतांत, माता सीता का हरण, राक्षसों का नाश, रावण का वध, भगवान राम का राज्याभिषेक और लव कुश कांड की कथा भी प्रदर्शित की गई है. एयरपोर्ट के अंदर बनी दीवारों पर विशालकाय पेंटिंग के जरिए पूरी रामकथा का दर्शन अयोध्या आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु कर सकते हैं. एयरपोर्ट के अंदर जगह-जगह पर जय श्री राम भी अंकित है. इसके अलावा भगवान श्री राम की प्रतिमा और भगवान श्री राम से जुड़े हुए प्रतीक चिन्ह धनुष बाण, तिलक शंख, चक्र सूर्य की आकृति भी एयरपोर्ट के अंदर जगह-जगह बनाई गई है, जिससे पता चलता है कि यात्री इस समय रामनगरी अयोध्या में है.