ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे संजय राउत, कहा- भाजपा का शिवसेना से रिश्ता टूट चुका है - शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

राज्यसभा सांसद संजय राउत अयोध्या पहुंचे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा है कि शिवसेना से भाजपा का रिश्ता टूट चुका है. साथ ही कहा कि महाराष्ट्र के उद्धार के लिए हम कांग्रेस के साथ आए हैं.

ETV BHARAT
राज्यसभा सांसद संजय राउत
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 9:24 PM IST

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट बनने के बाद से अयोध्य्या में भक्तों का तांता लगा है. वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी बतौर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अयोध्या में दर्शन के लिए आ रहे हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का दर्शन कार्यक्रम 7 मार्च को निर्धारित हुआ है, जहां वह अपने पूरे मंत्रिमंडल और सांसदों के साथ अयोध्या दौरे पर होंगे. वहीं राज्यसभा सांसद संजय राउत अयोध्या पहुंच चुके हैं. ईटीवी भारत ने उनसे खात बातचीत की.

संजय राउत ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 7 तारीख को अयोध्या में आएंगे. क्योंकि प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री बना है. इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि अयोध्या में जाकर रामलला का आशीर्वाद लें.

राज्यसभा सांसद संजय राउत से ईटीवी भारत ने की बातचीत.

मंदिर निर्माण का कार्य साधु-संतों के हाथों से ही होना चाहिए
वहीं जब संजय राउत से ट्रस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ट्रस्ट कोई राजनैतिक ट्रस्ट नहीं है. मंदिर निर्माण का कार्य साधु-संतों के हाथों से ही होना चाहिए, जिसमें नृत्य गोपाल दास प्रमुख हैं. वहीं जब पहली लिस्ट में नृत्य गोपाल दास का नाम शामिल नहीं था तो हमको भी आश्चर्य हुआ. वहीं अब उनका नाम वापस आ गया तो हमारे लिए खुशी की बात है.

इसे भी पढ़ें: पत्नी और बेटे संग आजम खान को सीतापुर जेल किया गया शिफ्ट

भाजपा से शिवसेना के रिश्ते टूट चुके हैं
संजय राउत ने केंद्र सरकार के साथ शिवसेना की तालमेल में कमी के सवाल पर कहा कि हम राज्य में सरकार चला रहे हैं, केन्द्र अपनी सरकार चला रहा है. इसके साथ ही संजय राउत ने कहा कि भाजपा के साथ हमारे रिश्ते टूट चुके हैं. हमने सरकार बनाई है और बीजेपी महाराष्ट्र में विपक्ष में है और बीजेपी एनडीए से बाहर निकली है.

शिवसेना हिंदुत्व को कभी नहीं छोड़ेगा
वहीं सीएए के सवाल पर उन्होंने कहा कि शिवसेना की भूमिका में कभी बदलाव नहीं होगा. चाहे बात हिंदुत्व की हो या कुछ और. वहीं हमने अपने नियम और शर्तों पर सरकार बनाई है और कॉमन मिनिमम प्रॉग्राम मुख्य आधार है और धार्मिक आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा, मकान, लॉयन एंड ऑर्डर ये हमारे प्रमुख मुद्दे हैं. महाराष्ट्र के उद्धार के लिए हम कांग्रेस के साथ आए हैं.

राज्यसभा संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र एक बड़ा राज्य है और शिवसेना ने कभी किसी की गुलामी नहीं की है. वहीं अपमानित होकर कभी किसी से हाथ नहीं मिलाया. वहीं अगर कोई शिवसेना का अपामान करता है तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा.

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट बनने के बाद से अयोध्य्या में भक्तों का तांता लगा है. वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी बतौर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अयोध्या में दर्शन के लिए आ रहे हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का दर्शन कार्यक्रम 7 मार्च को निर्धारित हुआ है, जहां वह अपने पूरे मंत्रिमंडल और सांसदों के साथ अयोध्या दौरे पर होंगे. वहीं राज्यसभा सांसद संजय राउत अयोध्या पहुंच चुके हैं. ईटीवी भारत ने उनसे खात बातचीत की.

संजय राउत ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 7 तारीख को अयोध्या में आएंगे. क्योंकि प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री बना है. इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि अयोध्या में जाकर रामलला का आशीर्वाद लें.

राज्यसभा सांसद संजय राउत से ईटीवी भारत ने की बातचीत.

मंदिर निर्माण का कार्य साधु-संतों के हाथों से ही होना चाहिए
वहीं जब संजय राउत से ट्रस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ट्रस्ट कोई राजनैतिक ट्रस्ट नहीं है. मंदिर निर्माण का कार्य साधु-संतों के हाथों से ही होना चाहिए, जिसमें नृत्य गोपाल दास प्रमुख हैं. वहीं जब पहली लिस्ट में नृत्य गोपाल दास का नाम शामिल नहीं था तो हमको भी आश्चर्य हुआ. वहीं अब उनका नाम वापस आ गया तो हमारे लिए खुशी की बात है.

इसे भी पढ़ें: पत्नी और बेटे संग आजम खान को सीतापुर जेल किया गया शिफ्ट

भाजपा से शिवसेना के रिश्ते टूट चुके हैं
संजय राउत ने केंद्र सरकार के साथ शिवसेना की तालमेल में कमी के सवाल पर कहा कि हम राज्य में सरकार चला रहे हैं, केन्द्र अपनी सरकार चला रहा है. इसके साथ ही संजय राउत ने कहा कि भाजपा के साथ हमारे रिश्ते टूट चुके हैं. हमने सरकार बनाई है और बीजेपी महाराष्ट्र में विपक्ष में है और बीजेपी एनडीए से बाहर निकली है.

शिवसेना हिंदुत्व को कभी नहीं छोड़ेगा
वहीं सीएए के सवाल पर उन्होंने कहा कि शिवसेना की भूमिका में कभी बदलाव नहीं होगा. चाहे बात हिंदुत्व की हो या कुछ और. वहीं हमने अपने नियम और शर्तों पर सरकार बनाई है और कॉमन मिनिमम प्रॉग्राम मुख्य आधार है और धार्मिक आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा, मकान, लॉयन एंड ऑर्डर ये हमारे प्रमुख मुद्दे हैं. महाराष्ट्र के उद्धार के लिए हम कांग्रेस के साथ आए हैं.

राज्यसभा संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र एक बड़ा राज्य है और शिवसेना ने कभी किसी की गुलामी नहीं की है. वहीं अपमानित होकर कभी किसी से हाथ नहीं मिलाया. वहीं अगर कोई शिवसेना का अपामान करता है तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.