अयोध्या: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों की त्रैमासिक बैठक बुधवार शाम को संपन्न हुई. बैठक में मौजूद ट्रस्ट के सदस्यों ने मंदिर निर्माण की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की. अगले वर्ष मकर संक्रांति के मौके पर भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक में एक नया विषय सामने आया कि भगवान सूर्य के उत्तरायण होने के नक्षत्र 21 दिसंबर 2023 से लग जाएंगे. इस वजह से दिसंबर में भी भगवान रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो सकती है. हालांकि अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. पूर्व की बैठक में किए गए विचार के अनुसार प्रमुख रूप से 14 जनवरी 2024 को भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की योजना पर ही चर्चा हो रही है.
5 वर्ष के बालक के रूप में स्थापित होगी राम लला की स्थाई प्रतिमा
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020 और 21 में रामलला के ट्रस्ट को आयकर नहीं देना पड़ा है. भगवान रामलला के मंदिर में लगाई जाने वाली प्रतिमा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा स्थाई प्रतिमा के आकार और प्रकार को लेकर बैठक में मंथन हुआ है. 5 वर्ष के बालक के रूप में भगवान राम की खड़े आकार में प्रतिमा स्थापित की जाएगी. मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालु 35 फीट की दूरी से भी राम लीला का दर्शन कर सकेंगे.
पद्मा विभूषण से पुरस्कृत मूर्तिकार बनाएंगे राम लला की प्रतिमा
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भगवान राम लला की प्रतिमा निर्माण करने के लिए मूर्तिकला निर्माण में पद्म विभूषण सम्मान से पुरस्कृत कर्नाटक के सुदर्शन साहू, मूर्तिकार वी मलैया वाडेकर, वासुदेव कामत जैसे नामचीन मूर्तिकार भगवान रामलला की प्रतिमा निर्माण पर काम करेंगे. प्रारूप के रूप में 9 इंच से 12 इंच तक की प्रतिमाएं बनाकर ट्रस्ट को दिखाई जाएंगी, जो प्रतिमा सबसे आकर्षक होगी. उसी प्रतिमा का चयन किया जाएगा.
परकोटे में लगेंगे 6 द्वार मिलेगी महापुरुषों को जगह
चंपत राय ने बताया कि रामलला के मंदिर निर्माण प्रक्रिया में परकोटे को बनाए जाने की स्वीकृति हो गई है. परकोटे में कुल 6 द्वार बनाए जाएंगे. जिसमें भगवान बाल्मीकि, महर्षि वशिष्, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, शबरी, अहिल्या, जटायु को स्थान दिया जाएगा. भगवान राम के मित्र सुग्रीव को भी मंदिर परिसर में स्थान मिलेगा. ट्रस्ट की बैठक के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा. ट्रस्ट की अगली त्रैमासिक बैठक में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मंथन होगा यह बैठक अयोध्या में ही होगी.
राहुल गांधी पर चंपत राय का बयान भी चर्चा का केंद्र
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी एक बयान दिया, जो चर्चा का केंद्र है. इन दिनों अयोध्या के साधु संत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दो गुटों में बंटे हैं. एक तरफ से श्री राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी को यात्रा के लिए शुभकामना और बधाई दी है. हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ संत राजू दास ने उनके इस बयान की तीखी आलोचना की थी. अब ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भी राहुल गांधी की यात्रा को लेकर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि देश जोड़ने के लिए अगर कोई युवा ठंड में पैदल चल रहा है तो यह अच्छी बात है.