अयोध्या: जम्मू-कश्मीर में देश विरोधी गतिविधियों के आरोपों को लेकर गुरुवार को अयोध्या में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला व पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती का फोटो जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया. शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के सामने राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर पहले तो उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद दोनों नेताओं का फोटो जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के कार्यकर्ताओं ने दोनों ही नेताओं के खिलाफ केंद्र सरकार को एक्शन लेने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, देश की एकता अखंडता के खिलाफ जो भी आवाज उठाए, उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसी देश विरोधी विचारधारा के लोगों का भारत में कोई स्थान नहीं है. ऐसे लोगों को जब चीन और पाकिस्तान से प्यार है तो उन्हें वहीं चले जाना चाहिए.
'पाकिस्तान और चीन के इशारे पर कर रहे काम'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के अवध प्रांत प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि चीन और पाकिस्तान मानवता और शांति के दुश्मन हैं. दुनिया के बहुत सारे देश चीन के जैविक हथियार कोरोना के संकट से जूझ रहे हैं और पाकिस्तान के आतंकवाद का सामना कर रहे हैं. ऐसे में सिर्फ चीन और पाकिस्तान का ही नहीं बल्कि उसके समर्थकों का भी हर स्तर पर बहिष्कार किया जाना चाहिए.
'चीन या पाकिस्तान चले जाएं महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला'
अनिल सिंह ने कहा भारत के मुसलमान सावधान रहें, महबूबा और उमर अब्दुल्ला चीन के समर्थक हैं और मुसलमानों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. भारतीय मुसलमान अब सजग हो चुका है और देश के खिलाफ काम करने वाले नेताओं का साथ नहीं देने वाला है. उमर और महबूबा यदि भारत को पसन्द नहीं करते हैं तो चीन और पाकिस्तान में कहीं भी जाकर शरण ले लें. आज पूरे विश्व को इन दोनों देशों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए, ताकि मानवता को बचाया जा सके.
राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन
डॉ. इंद्रेश कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संरक्षक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शन में 6 दिसम्बर अंबेडकर जयंती से 12 जनवरी तक जागृत भारत सजग भारत जागरण अभियान के तत्वाधान में यह कार्यकम आयोजित किया गया. मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आयुश चौधरी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया.