अयोध्या : लोकसभा चुनाव 2019 की रैली को लेकर प्रियंका गांधी 27 मार्च को अयोध्या आने वाली थी. इससे पहले भी दो बार प्रियंका गांधी का अयोध्या आने का शेड्यूल बन चुका है, लेकिन वह अमेठी आकर ही रह जाती हैं. अयोध्या तक पहुंच नहीं पाती. इस बार भी 27 मार्च को आने की बजाय प्रियंका गांधी 29 मार्च को कैफियत एक्सप्रेस से अयोध्या आएंगी और इससे पहले वह अमेठी जाएंगी.
कहते हैं राजनीति में सब कुछ जायज है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भाजपा को टक्कर देने के लिए अब सेकुलर विचारधारा वाली पार्टी कांग्रेस भी सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर चल पड़ी है. कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी अब अयोध्या दौरे पर आ रही हैं. हालांकि उनका यह अयोध्या दौरे पर आने का तीसरा शेड्यूल है. इसके पहले भी वह दोबार आने की प्लानिंग कर चुकी हैं, लेकिन अयोध्या तक नहीं पहुंच सकी. वह अमेठी तक ही आकर रह जाती हैं.
इस बार भी 27 मार्च को उनका अयोध्या का दौरा तय किया गया था, जिसे बदलकर 29 मार्च कर दिया गया है. इसके पहले चर्चाएं हो रही थीं कि प्रियंका गांधी कैफियत एक्सप्रेस से आएंगी, लेकिन अब उनके आने के शेड्यूल में बदलाव हुआ है. अब वह 29 तारीख की सुबह अयोध्या में आने से पहले अमेठी और जगदीशपुर में कई कार्यक्रमों को निपटाएंगी. इसके बाद वह एक रैली के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के लिए आएंगी.