सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई. आराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक के पेंड्रोल क्लिप खोल दिए. इसके साथ ही ट्रैक पर रख दिए. गुरुवार को रेलवे की सुरक्षा एजेंसी को ट्रैक की रूटीन जांच में इसका खुलासा हुआ. अगर ट्रेन यहां से गुजरती तो कोई भी हादसा हो सकता था.
बता दें कि यूपी में बीते कुछ महीनों में अलग-अलग जगहों पर इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं. अब जनपद सहारनपुर के सरसावा में रिजर्व रेलवे फाल्स के पास भी ऐसा ही प्रयास किया गया. यहां अपलाइन के तीन पेंड्राल क्लिप ट्रैक के ऊपर रखे मिले.
गनीमत ये रही कि रेलवे सुरक्षा एजेंसी की टीम की नजर क्लिप पर पड़ गई और आनन फानन में इसकी सूचना नजदीकी रेलवे स्टेशन पर दी गई, जिससे होने वाली घटना टल गई. इसकी सूचना स्टेशन पर फ्लैश की गई और बताया गया कि सरसावा क्षेत्र के गांव मिर्जा में के पास ट्रैक पर किसी ने साजिश रची है.
रेलवे ट्रेक पर तीन पेंड्रोल क्लिप रखे मिले हैं. जैसे ही यह खबर फ्लैश हुई, रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सबसे पहले अपलाइन से गुजरने वाली ट्रेनों को अलर्ट किया गया और मौके पर तकनीकी टीम को भेजा गया. इसी रूट पर आ रही एक मालगाड़ी को रोककर आनन फानन में ट्रैक को ठीक किया गया.
आरपीएफ ने मुदकमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अंबाला डिवीजन के डीआरएम मनदीप सिंह ने बताया कि सरसावा में ट्रैक पर पेंड्रोल क्लिप रखी मिली हैं. मामले की जांच चल रही है. आरपीएफ थाना प्रभारी मोहित त्यागी ने बताया कि पेंड्रोल क्लिप किसने रखी इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. यह पता लगाने के बाद ट्रैक पर क्लिप रखने की मंशा साफ हो सकेगी. प्रथम दृष्टया इसे साजिश ही माना जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में सीजन का पहला घना कोहरा, 4 जिलों में जीरो विजबिलिटी; 32 जनपदों में अलर्ट