अयोध्या : 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान हिंदुत्व के मुद्दे पर ध्रुवीकरण करके भाजपा जिस तरह सत्ता में आई.उससे लगभग सभी पार्टियों कोएक बार सबक मिल गया.इस बार कोई भी पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव में बैकफुट पर जाने को तैयार नहीं है. सभी पार्टियां लगभग केंद्र के मुद्दे को अपनाते हुए भाजपा से दो-दो हाथ करने को तैयार है.वहीं प्रियंका गांधी का 27 मार्च को अयोध्या का कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ है.
इस कार्यक्रम के दौरान 27 मार्च को प्रियंका गांधी दिल्ली से ट्रेन के जरिए सुबह अयोध्या पहुंचेंगी. प्रियंका गांधी की यात्रा के कई मायने हैं. उनके पब्लिक कनेक्शनसे भाजपा की नींद उड़ गई है. प्रियंका गांधी अपनी लोकप्रियता के कारण दिन-ब-दिन पब्लिक से अपने आप को कनेक्ट करती जा रही है. इसका सीधा फायदा कहीं नकहीं शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव मेंकांग्रेस पार्टी को होता दिख रहा है.
2019 लोकसभा चुनाव की शुरुआत फिर से एक बार धर्म के नाम पर होने जा रही है, जहां पिछली बार 2014 में भाजपा पूर्ण बहुमत में आई थी. वहीं कांग्रेस राम मंदिर के मुद्दे पर राग अलापने जा रही है. प्रियंका गांधी वाड्रा 27 मार्च को सुबह कैफियत एक्सप्रेस से फैजाबाद पहुंचेगी और अयोध्या हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजन करेंगी.10:00 बजे हनुमानगढ़ी से प्रियंका गांधी का रोड शो प्रारंभ होगा. लगभग 4:30 बजे कुमारगंज में यह रोड शो समाप्त हो जाएगी.
रोड शो के दौरान दो जगहोंपर नुक्कड़ सभाएं होंगी. 11:25 पर रीड गंज चौराहे पर पहली नुक्कड़ सभा होगी. फिर 2:50 पर नोवा कुआं पर दूसरी नुक्कड़ सभा की जाएगी. पूरे रोड शो में 32 प्वॉइंट बनाए गए हैं.शहर में 19 प्वॉइंट बनाए गए हैंऔर ग्रामीण क्षेत्र में 13 प्वॉइंट बनाए गए हैं.सभी प्वॉइंट पर प्रियंका गांधी वाड्रा लोगों से गुफ्तगू करेंगी.1:25 बजे सनबीम स्कूल में प्रियंका बच्चों से मुलाकात करेंगीऔर उनके साथ कुछ समय व्यतीत करेंगी. 27 मार्च को यहां पर नया घाट से कुमारगंज तक गाड़ियांबंद रहेगी.