अयोध्या: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने अनुच्छेद 370 और 35(A) हटाने पर मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया है. आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि अनुच्छेद 370 सभी विवादों का जड़ रहा है. इससे कश्मीर में आतंकवादी और अलगाववादी पैदा हुए हैं.
अनुच्छेद 370 पर बोले राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास-
- अनुच्छेद 370 हटाने पर सरकार को बधाई.
- अनुच्छेद 370 कश्मीर को हमारे देश से अलग कर रहा था.
- कहा जाता था कि जिस दिन अनुच्छेद 370 हटा तो उस दिन यहां कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं बचेगा.
- राम मंदिर के लिए भी सरकार ऐसा ही जोश दिखाए और कानून बनाए.