अयोध्याः बीते एक मार्च को बीकापुर इलाके से एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में पुलिस को किशोरी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से रिहा करवा लिया है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और अपहरण के केस में मुकदमा दर्ज किया गया है.
किशोरी को पुलिस ने करवाया रिहा
जानकारी के मुताबिक थाना बीकापुर में एक आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया गया है. थाना क्षेत्र पूराकलंदर के भदरसा निवासी सलीम को बुधवार को खजुरहट तिराहे से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में पुलिस ने अपहृता को भी रिहा करवा लिया है. आरोप है कि किशोरी को बहला फुसलाकर सलीम ने उसका अपहरण कर लिया था.