ETV Bharat / state

अयोध्या: पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, जन सेवा केंद्र संचालक से की थी लूट

यूपी के अयोध्या के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त जन सेवा केंद्र संचालक के साथ लूट मामले में आरोपी है. उसके पास से एक 12 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक बाइक के साथ 8 हजार 200 रुपए बरामद किए गए हैं.

author img

By

Published : May 21, 2020, 9:28 PM IST

पुलिस ने एक इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
पुलिस ने एक इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

अयोध्या: जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से चोरी की बाइक समेत अवैध तमंचा और नकदी बरामद की गई है. गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्त संदीप कुमार अंबेडकरनगर जिले के कोतवाली अंबेडकरनगर थाना क्षेत्र स्थित करमपुर दूसरा गांव का निवासी है.

गत 17 मई को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के समदा रोड पर जन सेवा केंद्र संचालक के साथ लूट हुई थी. इस मामले में तीन अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था, जिनमें से दो अभियुक्त हरिओम सिंह और लल्लू उर्फ रणजीत गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मामले में तीसरा अभियुक्त संदीप फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मजगामा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण हिंदुस्तान के स्वाभिमान की पुर्नप्रतिष्ठा का विषय है: चंपत राय

सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अभियुक्त जन सेवा केंद्र संचालक के साथ लूट मामले में आरोपी है. उसके पास से एक 12 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक ब्लैंक चेक और एक बाइक के साथ 8 हजार 200 रुपए बरामद किए हैं. इसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को विभाग की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.

अयोध्या: जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से चोरी की बाइक समेत अवैध तमंचा और नकदी बरामद की गई है. गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्त संदीप कुमार अंबेडकरनगर जिले के कोतवाली अंबेडकरनगर थाना क्षेत्र स्थित करमपुर दूसरा गांव का निवासी है.

गत 17 मई को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के समदा रोड पर जन सेवा केंद्र संचालक के साथ लूट हुई थी. इस मामले में तीन अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था, जिनमें से दो अभियुक्त हरिओम सिंह और लल्लू उर्फ रणजीत गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मामले में तीसरा अभियुक्त संदीप फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मजगामा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण हिंदुस्तान के स्वाभिमान की पुर्नप्रतिष्ठा का विषय है: चंपत राय

सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अभियुक्त जन सेवा केंद्र संचालक के साथ लूट मामले में आरोपी है. उसके पास से एक 12 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक ब्लैंक चेक और एक बाइक के साथ 8 हजार 200 रुपए बरामद किए हैं. इसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को विभाग की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.