ETV Bharat / state

3 नवंबर को अयोध्या आ सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, दीपोत्सव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन - यूपी सरकार

राम नगरी अयोध्या में इस बार दीपोत्सव का कार्यक्रम भव्य होने वाला है. प्रशासन ने कार्यक्रम का विस्तार भी कर दिया है. इस बार यह तीन दिन के बजाय छह दिन का होगा जो 1 नवंबर से 6 नवंबर तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं.

3 नवंबर को अयोध्या आ सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी
3 नवंबर को अयोध्या आ सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 8:39 PM IST

अयोध्याः बीते 4 वर्षों से योगी सरकार के कार्यकाल में दीपावली से एक दिन पूर्व (छोटी दीपावली) अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम का प्रदेश सरकार ने विस्तार कर दिया है. इस बार यह आयोजन तीन दिवसीय कि जगह छह दिवसीय प्रांतीय कृत मेले के रूप में होगा. इस बार दीपोत्सव का कार्यक्रम 1 नवंबर से 6 नवंबर के बीच होगा. जिसमें 3 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा भी प्रस्तावित है. पीएम मोदी दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम में पहली बार शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.


जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक को अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव मेला 2021 को भव्यता के साथ सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए, सूचना विभाग द्वारा रामायण कालीन विषय पर आधारित झांकियों के लिए खुली ट्रॉली वाले ट्रकों को किराये पर लेने की व्यवस्था की है, इसके साथ ही गेट पट्टी, होर्डिंग्स, यूनीपोल, रूफ टाप, एलईडी वैन व डिस्प्ले बोर्ड द्वारा रामायण एवं विभागीय कंटेंट के प्रचार की व्यवस्था के लिए संबंधिक अधिकारी को निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पत्रकारों की सहायता एवं सुविधा के लिए अयोध्या में अस्थायी मीडिया सेंट की स्थापना के साथ-साथ यहां नेट व कंप्यूटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम (फाइल फोटो)
अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम (फाइल फोटो)


दीप जलाकर बनेगा रिकॉर्ड

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि बीते वर्षों के अनुभवों के साथ इस वर्ष की दीपोत्सव कार्यक्रम को यादगार बनाने के साथ इसे विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त कराने के लक्ष्य के साथ आयोजन की तैयारी की जानी है. इसी के साथ जिलाधिकारी ने नगर निगम, संस्कृति, अयोध्या शोध संस्थान, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडबेज, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई खण्ड, बाढ़ खण्ड, सरयू नहर खण्ड, जलनिगम, परियोजना प्रबन्धक नागर इ., विद्युत वितरण खण्ड, रेलवे, स्टेशन अधीक्षक, उपायुक्त स्वतः रोजगार, रजिस्ट्रार डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि आदि विभागों के विभागाध्यक्ष एवं स्थानीय अधिकारियों को पत्र भेजकर अभी से तैयारी करने के निर्देश दिये हैं.

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम (फाइल फोटो)
अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम (फाइल फोटो)
दीपोत्सव के बाद परिक्रमा मेला संपन्न कराना बड़ी चुनौती
आपको बता दें कि दीपोत्सव कार्यक्रम समाप्त होने के बाद 12 नवंबर से 20 नवंबर के बीच अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा मेला भी आयोजित है. जिसमें पंचकोशी परिक्रमा और 14 कोसी परिक्रमा का आयोजन होता है. बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध लगाकर सीमित रूप से परिक्रमा करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि सामान्य रूप से परिक्रमा मेला आयोजित किया जाएगा. इन सभी आयोजनों को सकुशल संपन्न कराने के लिए 15 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में एक बड़ी मीटिंग भी तय की गई है.

अयोध्याः बीते 4 वर्षों से योगी सरकार के कार्यकाल में दीपावली से एक दिन पूर्व (छोटी दीपावली) अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम का प्रदेश सरकार ने विस्तार कर दिया है. इस बार यह आयोजन तीन दिवसीय कि जगह छह दिवसीय प्रांतीय कृत मेले के रूप में होगा. इस बार दीपोत्सव का कार्यक्रम 1 नवंबर से 6 नवंबर के बीच होगा. जिसमें 3 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा भी प्रस्तावित है. पीएम मोदी दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम में पहली बार शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.


जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक को अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव मेला 2021 को भव्यता के साथ सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए, सूचना विभाग द्वारा रामायण कालीन विषय पर आधारित झांकियों के लिए खुली ट्रॉली वाले ट्रकों को किराये पर लेने की व्यवस्था की है, इसके साथ ही गेट पट्टी, होर्डिंग्स, यूनीपोल, रूफ टाप, एलईडी वैन व डिस्प्ले बोर्ड द्वारा रामायण एवं विभागीय कंटेंट के प्रचार की व्यवस्था के लिए संबंधिक अधिकारी को निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पत्रकारों की सहायता एवं सुविधा के लिए अयोध्या में अस्थायी मीडिया सेंट की स्थापना के साथ-साथ यहां नेट व कंप्यूटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम (फाइल फोटो)
अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम (फाइल फोटो)


दीप जलाकर बनेगा रिकॉर्ड

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि बीते वर्षों के अनुभवों के साथ इस वर्ष की दीपोत्सव कार्यक्रम को यादगार बनाने के साथ इसे विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त कराने के लक्ष्य के साथ आयोजन की तैयारी की जानी है. इसी के साथ जिलाधिकारी ने नगर निगम, संस्कृति, अयोध्या शोध संस्थान, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडबेज, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई खण्ड, बाढ़ खण्ड, सरयू नहर खण्ड, जलनिगम, परियोजना प्रबन्धक नागर इ., विद्युत वितरण खण्ड, रेलवे, स्टेशन अधीक्षक, उपायुक्त स्वतः रोजगार, रजिस्ट्रार डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि आदि विभागों के विभागाध्यक्ष एवं स्थानीय अधिकारियों को पत्र भेजकर अभी से तैयारी करने के निर्देश दिये हैं.

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम (फाइल फोटो)
अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम (फाइल फोटो)
दीपोत्सव के बाद परिक्रमा मेला संपन्न कराना बड़ी चुनौती
आपको बता दें कि दीपोत्सव कार्यक्रम समाप्त होने के बाद 12 नवंबर से 20 नवंबर के बीच अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा मेला भी आयोजित है. जिसमें पंचकोशी परिक्रमा और 14 कोसी परिक्रमा का आयोजन होता है. बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध लगाकर सीमित रूप से परिक्रमा करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि सामान्य रूप से परिक्रमा मेला आयोजित किया जाएगा. इन सभी आयोजनों को सकुशल संपन्न कराने के लिए 15 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में एक बड़ी मीटिंग भी तय की गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.